अमरावतीमुख्य समाचार

लेने आजा बाबा रिंगस की मोड़ पर…’

मच्छीसाथ में सोनी के निवास पर मधुर श्याम भजन संध्या

* पौत्र लालू का दादा को अनूठा उपहार
* मयंक छांगाणी, अमोल तिवलकर की प्रस्तुति
अमरावती/दि.3- राजस्थान के खाटू स्थित श्याम बाबा की भक्तिभावना दिनोंदिन सर्वत्र बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में गत रात मच्छीसाथ में एक पौत्र ने अपने दादा को जन्मदिन का अनूठा उपहार देते हुए मयंक छांगाणी तथा अमोल तिवलकर की मधुर श्याम भजन संध्या का आयोजन किया तो परिसर के लोग और भक्त थिरक उठे. देर रात्रि तक चले भजनों और श्याम धमाल में हर कोई भक्ति की मस्ती में डूब गया. अनेकानेक ने थिरक कर आनंद व्यक्त किया. आयोजकों ने भी कोई कसर नहींं छोड़ी. थिरकते, झूमते भाविकों पर इत्र और पुष्पवृष्टि देर तक चलती रही.
मयंक छांगाणी छोटी उम्र से ही भजन और सुंदरकांड तथा भक्तिपूर्ण आयोजनों में छाप छोड़ते आये हैं. वे शहर के राजस्थानी लोकगीतों के अद्वितीय नाम मुकेश छांगाणी के पुत्र हैं. मयंक ने साथी अमोल तिवलकर के संग श्याम बाबा के अनेक लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किये. जिसमें ‘कीर्तन की है रात…, पलकें ही पलकें बिछाएंगे…, लेने आजा बाबा रिंगस की मोड़ पर…, श्याम धमाल…, घूंघटियों…’ जैसे एक से बढ़कर एक भजन और भक्तिगीत प्रस्तुत कर उपस्थितों को झूमने पर मजबूर कर दिया. युवा वर्ग का उत्साह देखते ही बना.
उल्लेखनीय है कि आयोजन विक्रम उर्फ लालू प्रफुल्ल सोनी ने अपने दादा मेघराज श्रीरामजी सोनी एवं भाई करण सोनी के जन्मदिन उपलक्ष्य किया था. इस समय सर्वश्री मेघराज सोनी, पृथ्वीराज सोनी, शहर के प्रसिद्ध जस गायक जय जोशी, हरी पुरवार, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, पप्पू छांगाणी, नवल चांडक, संजय साखरे, संजय सोनी, घनश्याम सोनी, बंकट व्यास, गोविंद दायमा, बबलू पांडे,विजय कंसल,नितिन केडिया,अनिल नांगलिया,तनय नांगलिया, पं. करण पुरोहित, पं. अभिषेक तिवारी, एड. शैलेश पुरवार,अमन दायमा, सागर ठाकुर, रोशन सोढ़ा, विक्रम पांडे, राहुल शर्मा, अमन सोनी,नीलेश मोहतार, सागर शर्मा, विक्की पनिया, कुणाल सोनी, राज ठाकुर, साहिल सरवैया, अमोल तिवारी, आकाश साहू, आकाश अग्रवाल, रवि भगत सहित बड़ी संख्या में महिला भाविकों की उपस्थिति रही. एकवीरा परिवार के सदस्यों ने वाद्य यंत्र पर साथ दी. अत्यंत चित्ताकर्षक झांकी सजाई गई थी. जिसेे देख हर कोई नतमस्तक हो गया.

Related Articles

Back to top button