चैट्रीचंड्र के पर्व पर हर्षाए सिंधी समाज बांधव
नेहरु मैदान से निकली भव्य शोभायात्रा
कंवर नगर, दस्तूर नगर व सहकार नगर से भी रैलियों का आयोजन
जगह-जगह हुआ प्रसाद व अल्पाहार का वितरण
अमरावती/दि.24 – सिंधी समाज के आराध्य साईं झुलेलाल की जयंती एवं चैट्रीचंड्र का उत्सव गत रोज स्थानीय सिंधी समाज बंधुओं ने बडी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया. जिसके तहत कल पूरा दिन सिंधी समूदाय के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. साथ ही झुलेलाल जयंती व चैट्रीचंड्र के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मेें बढ-चढकर हिस्सा लिया. इसके तहत साईं झुलेलाल जयंती महोत्सव समिति तथा साई झुलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन द्बारा बीती शाम नेहरु मैदान से भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरते हुए सहकार नगर परिसर पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का समापन हुआ. वहीं इसके अलावा शहर के कंवर नगर, दस्तूर नगर व सहकार नगर परिसर से भी संबंधित क्षेत्रों के सिंधी समाज बंधुओं द्बारा चैट्रीचंड्र उत्सव निमित्त भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. ऐसे में कल पूरा दिन शहर में हर आयो लाल, कयो झुलेलाल के उद्घोष की गूंज सुनाई दी.
विशेष उल्लेखनीय रहा कि, इस वर्ष पहली बार स्थानीय सिंधी समाज की सभी पूज्य पंचायतों ने एकसाथ आकर साईं झुलेलाल जयंती व चैट्रीचंड्र उत्सव मनाने का निर्णय लिया था. जिसके चलते गत रोज नेहरु मैदान से आयोजित शोभायात्रा में शहर की सभी पूज्य पंचायतों के पदाधिकारियों का समावेश रहा. साथ ही इस शोभायात्रा में सिंधी समाज की सभी सामाजिक व सेवाभावी संगठनों ने भी बढचढकर हिस्सा लिया. इस आयोजन के तहत गत रोज अपरान्त 12 बजे रामपुरी कैम्प स्थित शिव मंदिर में साईं झुलेलाल की प्रतिमा का बडे विधि विधान से पूजन करते हुए आरती की गई. जिसके उपरान्त दोपहर 5.30 बजे नेहरु मैदान से साईं झुलेलाल जयंती महोत्सव समिति व साईं झुलेलाल वेलफेअर फाउंडेशन द्बारा आयोजित भव्य-दिव्य शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ. इस समय सर्वप्रथम समाज के सभी वरिष्ठों एवं पूज्य पंचायतों के पदाधिकारी ने साईं झुलेलाल की प्रतिमा का पूजन किया. जिसके बाद यह शोभायात्रा शुरु हुई.
* भगवामय हुआ माहौल
इस शोभायात्रा में बाभुलगांव के बैंड, ढोल-ताशा पथक, डीजे, घोडे, बग्गी के साथ ही साईं झुलेलाल, राधाकृष्ण महाकाली माता, शिव-पार्वती, राम भक्त हनुमान, छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप व भारत माता की सजीव झांकियों का समावेश किया गया था. साथ ही सुसज्जित बग्गी मेें बैराना साहिब की झांकी साकार करते हुए अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई थी. यह शोभायात्रा नेहरु मैदान से निकलकर जैसे ही राजकमल चौक पर पहुंची, तो शोभायात्रा में शामिल सभी लोग ढोल-ताशे व बैंड की थाप पर जमकर थिरके और चैट्रीचंड्र उत्सव को लेकर अपनी खुशियों का इजहार किया. इस समय शोभायात्रा में शामिल अधिकांश लोगों ने अपने हाथो में रामनामी भगवा ध्वज लहराया. साथ ही शोभायात्रा में सभी लोग भगवा परिधान ही धारण किए हुए थे. जिसके चलते पूरा परिसर भगवामय नजर आ रहा था.
* शाम चौक पर बैराना साहिब का पूजन, सहकार नगर में समापन
वहीं इस शोभायात्रा का शाम चौक पर आगमन होते ही स्थानीय व्यापारियों ने बैराना साहिब का पूजन करते हुए प्रसादी का लाभ लिया. जिसके पश्चात यह शोभायात्रा नाईक मार्केट, प्रभात चौक, जवाहर गेट, जयस्तंभ चौक, आदर्श होटल, रामलक्ष्मण संकुल, रामपुरी कैम्प, मिट्ठू चक्की चौक, नानक नगर व कृष्णा नगर परिसर से होते हुए देर रात सहकार नगर परिसर पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि विधानपूर्वक समापन किया गया. साथ ही बैराना साहिब की झांकी का रामपुरी कैम्प स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में विसर्जन हुआ. जहां पर अखंड ज्योत की पूजा-अर्चना करने के साथ ही पल्लव साहिब का पाठ करते हुए झोली फैलाकर अपने इष्टदेव से प्रार्थना की गई. पश्चात बैराना साहिब का जल विसर्जन किया गया.
* सभी पंचायत पदाधिकारियों व गणमान्यों की रही उपस्थिति
इस शोभायात्रा में पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी, कंवर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, अनूप नगर पंचायत अध्यक्ष ढालुमल साधवानी, बडनेरा पंचायत अध्यक्ष चंदूमल बिल्दानी, दस्तूर नगर पंचायत अध्यक्ष नंदलाल खत्री, जयप्रकाश आसवानी, साईं झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष बंटी ारवानी, झूलेलाल जयंती उत्सव समिति अध्यक्ष सुरेश गंगवानी, दिनेश आहूजा, मोतीराम दलवानी, नरेश सिरवानी, पवन वासवानी, कैलाश दलवानी, दिनेश देशराजे, दिलीप राघानी, कमलेश नावानी, गोपी आहूजा, अनिल पमनानी, हरीश सुंदरानी, राजेश धनकानी, आशीष लुल्ला, विजय मोटवानी, तुलसी साधवानी, सोनी विधानी, सोनी विधानी, शंकर वरनसिंघानी, शंकर कमनानी, प्रताप मदानानी, महेश मनोजा, अशोक कशानी, ताराचंद भाईसाहेब, रितेश पारवानी, आशीष बोधानी, गुलशन त्रिकोटी, प्रशांत वाधवा, सन्नी दुधवानी, रामचंद मेठानी, गुरुमुख पिंजानी, दिलीप त्रिकोटी, आकाशा हरजीकार, सुनील गेमनानी, सन्नी आयलानी, मनोहर धामेचा, राजू राजदेव, अनिल कमनानी, डेटाराम हरवानी, राजकुमार दुर्गई, रामचंद आहूजा, अनिल गंगवानी, सुनील मदनानी, सुनील कुकरेजा, कमल आहूजा, प्रदीप भगतानी, श्रीचंद फुरवानी, दिलीप डोडानी, अनिल रावलानी, सागर मुंडवानी, अमित खत्री, सुंदर पिंजानी, सतीश कटारिया, गणेश थावरानी, राजा त्रिकोटी, सुरेंद्र पोपली, रिक्की राजपाल, जुम्मन बजाज, बबन कापड़ी, जयप्रकाश हासवानी, मातृशक्ति पिंकी पारवानी, दीपा शिवनानी, नीलम प्रेमचंदानी, रत्ना तारवानी, माया गोधवानी, मीना दलवानी, कशिश गेमनानी, ज्योति ठाकुर, मेघा छाबडिया, भावना आहूजा, राखी डोडाई, लक्ष्मी गोधवानी, काजल वरंदानी, जिया वसंतवानी, भावना विधानी, प्रियंका वरंदानी, मंजू पिंजानी, भारती बोधवानी, भाविका पमनानी, पूजा लुल्ला, काजल वरंदानी, भारती पंजवानी, रेशमा वासवानी, जया वासवानी, कंचन कुकरेजा, नीतू आहूजा, एकता शोभानी, सरिता लुल्ला, नीतू आहूजा, रिया गंगवानी, किरण गोधवानी, भाविका पमनानी, आशा भोजवानी, कंचन बुधवानी, एकता शोभानी, मंजू गोधवानी, नीलम उदासी, जया वासवानी, पायल रामरख्यानी, महक रामरख्यानी, कंचन बुधवानी के साथ अन्य बड़ी संख्या में शामिल थे.
* श्याम चौक व्यापारी मित्र मंडल ने बाँटा चने का प्रसाद
चैट्रीचंड्र उत्सव एवं साईं झूलेलाल जयंती निमित्त आयोजित शोभायात्रा में सहभागी भक्तों को चव्हाण मार्केट, जोशी व द्वारकानाथ मार्केट, जिजामाता मार्केट, कपड़ा व्यापारी के साथ श्याम चौक व्यापारी मित्र मंडल के गिरीश कुकरेजा, मीत कुकरेजा, महेश कुकरेजा, नेत्रपाल कुकरेजा, पीयूष गेही, लाभेश वर्मा, नरेश वर्मा, अतुल मेहता, धर्मा तरडेजा, पवन तरडेजा, संजय कुकरेजा, संजय पंजवानी, शंकर भागवानी, जीतू घुंडियाल समेत अन्य ने सेवा दी. यहां व्यापारियों की ओर से 30 किलो छोले मसाला के साथ 15 हजार ग्लास शरबत का वितरण किया.
* प्रभात चौक पर चना-ब्रेड, शरबत व ठंडे पानी का वितरण
साईं झूलेलाल जयंती महोत्सव समिति व वेलफेयर फाउंडेशन निमित्त आयोजित भव्य शोभायात्रा का स्थानीय प्रभात चौक स्थित नाईक मार्केट, रचनाश्री मार्केट एसोसिएशन तथा चौक व्यापारी मित्र परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया. साथ ही शोभायात्रा में शामिल भक्तों को चने के साथ ब्रेड, शरबत व ठंडे पानी का वितरण किया गया. यहां व्यापारी वर्ग द्वारा साईं झूलेलाल का विधिविधान से पूजन कर उनकी आराधना की गई. इस अवसर पर टेकचंद हेमनानी, राम डोडवानी, अशोक गेमनानी, सुरेश हेमनानी, रामदेव गणेशानी, रोशन साधवानी, सुरेश खत्री, मोहन वसंतवानी, राजा खत्री, रवि बुधवानी, टोनी पंजवानी, विजय छतवानी, प्रकाश साराणी, नरेश जिवतानी, राहुल डोडवानी, शंकर मकवानी, मनोहर बुधवानी, अनिल पिंजानी, यश सुंदरानी, बाबू गंगवानी, आशीष कुकरेजा, दीपक खत्री, नरेश दलवानी, राणा भागवानी, हर्ष आहूजा, आनंद वर्मा, चंदू पंजवानी, सुशील चावला, अमित हरजीकार, घनश्याम डोडवानी, अश्विन खत्री, गुरुमुखदास सावरा, हरेश बत्रा, राजेश नानवानी, रहदा नंदवानी, मनोज धामेचा, हरेश धामेचा आदि का समावेश रहा.
* श्याम चौक पर हुआ खिचड़ी व शरबत का वितरण
स्थानीय श्याम चौक में देशगौरव सुभाषचंद्र बोस मार्केट की ओर से शोभायात्रा में शामिल भक्तों को 30 किलो गरमागरम खिचड़ी के साथ 600 लीटर शरबत का वितरण किया गया. इस अवसर पर बालाराम बतरा, बाबलाराम बतरा, हरीशकुमार बतरा, हरीश कुमार बुधवानी, महेश लुल्ला, अजय जिरानी, हरीशकुमार तारवानी, सतीश वानखडे समेत अन्य ने यह सेवा देकर खिचड़ी व शरबत का वितरण किया.