अमरावती

कॉमेडी फिल्म गांव आलं गोत्यात-15 लाख खात्यात में

अमरावती सहित अकोला,चंद्रपुर के कलाकारों ने किया अभिनय

अमरावती/दि.12-मराठी कॉमेडी फिल्म गांव आल गोत्यात-15 लाख खात्यात में अमरावती सहित विदर्भ के अकोला, चंद्रपुर के कलाकारों ने अदाकारी की. अकोला के किसान गणपत म्हैसने व प्रकाश चंद्रिकापुरे निर्मिति एवं प्रकाश भागवत द्वारा लिखित यह फिल्म शुक्रवार 11 फरवरी को अमरावती सहित राज्यभर में रिलीज हुई है. अमरावती के विराग जाखड, एम.टी. देशमुख, तुषार सोरगिवकर, गजानन संगेकर, करुणा कदम, चेतन भोले, प्रज्ञा महल्ले ने फिल्म में अभिनय किया है.
इस पिक्चर की शूटिंग कुछ नागपुर और चंद्रपुर तथा अधिकतर शूटिंग सावनेर के पास सालई-मोकासा परिसर में हुई है. अमरावती के सुप्रसिद्ध चित्रकार व नाटककर्मी विराग जाखड़ ने इस फिल्म में भूमिका निभाई है. कला दिग्दर्शन के साथ ही सुखदेवराव की भूमिका करने के साथ ही फिल्म की टीम पर आयी हर मुसीबत को उन्होंने हल किया है. फिल्म की कथा-पटकथा-प्रकाश भागवत, निर्माता प्रशांत चंद्रिकापुरे व गणपत म्हैसने, निर्देशन शुभम रे, सहायक निर्देशन चेतन भोले, छायांकन निखिल कांबले, कला निर्देशन विराग जाखड, वेशभूषा रानी वानखडे, नृत्य निर्देशन अश्विनी चंद्रिकापुरे ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button