अमरावती

हास्य कवि सम्मेलन 8 को

जेसीआई गोल्डन, उडान हेल्थ होमियोपैथी इंस्टीट्युट का कार्यक्रम

अमरावती-/ दि. 26 जेसीआई अमरावती गोल्डन व्दारा आयोजित और डॉ. मोहनदास गाडबैल के उडान हेल्थ होमियोपैथी इंस्टीट्युट व्दारा प्रस्तुत हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार 8 अक्तूबर की शाम 7.30 बजे स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया है. जेसीआई एक विश्वव्यापी संगठन है, जो युवा व उत्साही नवजवानों के सच्चे व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करती है, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में जेसीआई के अध्यक्ष सारंग राउत ने दी.
जेसीआई अमरावती गोल्डन विगत 22 वर्षोंसे समाज के विविध स्तर पर काम कर रहा है. जैसे की, हेल्थ चेक अप कॅम्प, रक्तदान शिबीर एवम समाज के हर अशक्त और जरुरतमंद व्यक्ती तक आवश्यक मदद पहुचाने का प्रयास करता है. इसी के साथ जेसीआई व्यक्तित्व विकास करने के अवसर प्रदान करने वाला स्थानिय संगठन है, जो जेसीआई इंटरनॅशनल सेंटर संलग्नित है. जेसीआई सामाजिक नेटवर्किंग में ’विश्वास रखता है. यह एक असा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जहा नौजवान अपने अंदर मौजूद तमाम अच्छायियों को उजागर कर कसे इसवी विचारधारा से प्रेरित यह संस्था इस हास्य कवी सम्मेलन का आयोजन कैंसर रोगी के उपचार हेतु आवश्यक मदद करने के लिये की या गया है. जेसीआई अमरावती गोल्डन इस कवी सम्मेलन के माध्यम से उपशामक देखभाल के क्षेत्र मे काम करने की कोशिश करेगा. इस काम से जितना हो सके कैंसर रोगीयों को आर्थिक और नैतिक रुप से मदद करेगा.
इस हास्य कवी सम्मेलन का मुख्य आकर्षण है. नई दिल्ली से पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा. इन्ही के साथ मुंबई से आशाकरण अट्टल. नौयडा से कवी मनिषा शुक्ला. शाजापूर से गोविंद राठी और दिल्ली से चिराग जैन. यह कवि संमेलन अमरावती वासियों के लिये बहुत बड़ा उपहार है. हम जेसीआई अमरावती गोल्डन संस्था आप सभी से अनुरोध करते हैं, की इस शाम का आनंद लिजिये. और इस नोबेल के लिये मदद और योगदान करने के लिये आप की छोटीसी मदद एक बड़ा बदलाव ला सके. आप असे परियोजना और मानवता के कारण का हिस्सा बनने का अनुरोध हम करते है. इस हास्य कवी सम्मेलन का आयोजन जेसीआई अमरावती गोल्डन के अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर, प्रोजेक्ट समन्वयक, सारंग राऊत, सचिव, अपर्णा ठाकरे. प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नम्रता रणजीत पावडे, प्रशांत मोंढे, अश्विन अंडे, नवनीत जाजु, उदय बुब. जैसी. राम घुटलानी यह सभी प्रयत्नशील है. हमारे इस कार्य मे आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करते है, ऐसा भी आह्वान उन्होंने पत्रकार परिषद के माध्यम से किया गया.

Related Articles

Back to top button