
चांदूर बाजार/दि.3– चांदूरबाजार तहसील निवासी तथा युवासेना के जिला महासचिव कमांडर धीरज सातपुते की नियुक्ति शिवसेना (उबाठा) के अचलपुर विधानसभा संघटक के रूप में की गई. 9 सितंबर 2021 से युवासेना जिला सरचिटणीस के रूप में उन्होंने उत्कृष्ठ कार्य किए. पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा एवं जिम्मेदारी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी. तहसीलवासियों द्वारा उनका अभिनंदन किया जा रहा है.