शहर में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संकलन का कार्य प्रारंभ
नागरिकों द्बारा दिया जा रहा उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में प्रभू श्रीरामचंद्र के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है. मंदिर निर्माण में संपूर्ण देश भर के गांव और बस्तियों से निधि संकलन का कार्य 15 जनवरी से शुरु हो चुका है. रामभक्त घर-घर पहुंचकर निधि संकलन का कार्य कर रहे है. शहर में भी उत्साह के साथ निधि समर्पण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. आज शहर के मसानगंज स्थित रतनगंज क्षेत्र के मंडीपुरा में वैष्णवी नरेश गुप्ता और सिद्धी नरेश गुप्ता इन दोनो बहनों ने श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में अपनी पॉकिट मनी प्रभू रामचंद्र के मंदिर निर्माण में समर्पित की.
इस समय अभिषेक साहू, वैभव साहु, राजेश गुप्ता, गौरव दहेले उपस्थित थे. उसी प्रकार राजपूत ढाबे के पास स्थित रिंग रोड जवाहर बस्ती, शिवाजी नगर की प्रत्येक झोपडपट्टी से भी मंदिर निर्माण में निधि समर्पित की गई. विलास नगर में गृहसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने निधि संकलन पथक का जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत किया. तथा प्रभू श्रीराम की प्रतिमा का पूजन कर निधि समर्पित की. निधि संकलन अभियान को हनुमान नगर, मालीपुरा, तारखेडा में भी नागरिकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.