अमरावती

तिवसा में वनउद्यान कार्यों की शुरूआत

  • आनंदवाड़ में आदर्श वनोद्यान साकार किया जाए

  • पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के निर्देश

अमरावती/दि.१ – तिवसा के आनंदवाडी में वन उद्यान के कार्यों को शुरूआत हो चुकी है. यहां पर आकर्षक और आदर्श वनोद्यान साकार किया जाए, उक्ताशय के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए. मंगलवार को एड. ठाकुर ने आनंदवाडी के वनोद्यान के कार्यों का शुभारंभ किया. इस अवसर पर नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, जिला परिषद सभापति पूजा आमले, पंचायत समिति सभापति शिल्पा हांडे, उपसभापति शरद वानखडे, पंचायत समिति सदस्य रोशनी पुनसे, नीलेश खुले, अब्दुल सत्तार, नपा उपाध्यक्ष संध्या मुंदाने, अतुल देशमुख, योगेश वानखडे, दिवाकर भुरभुरे, संध्या पखाले, मुकूंद देशमुख, दिलीप कालबांडे, संजय देशमुख, तहसीलदार वैभव फरतारे, मुख्याधिकारी पल्लवी सोटे, कार्यकारी अभियंता वैद्य, वनविभाग के सुरकते व अन्य नागरिक मौजूद थे.
आंनदवाड़ी में वनविभाग की जगह है. सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की ओर से १ हजार ६७० मीटर कटीली बाड़ बनाने के कार्य की शुरूआत की गई है.

Related Articles

Back to top button