अमरावती

जुना धामणगांव से शिवसंपर्क अभियान की शुरुआत

तहसील के सभी पदाधिकारी व शिवसैनिक रहे उपस्थित

धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१६ – राज्य के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य के सभी जिलों में शिवसंपर्क अभियान की शुरुआत 12 जुलाई से 24 जलाई तक करने के आदेश दिए थे. जिसमें आज जिला प्रमुख श्याम देशमुख, पूर्व विधायक धाने पाटिल, अमरावती तहसील प्रमुख आशीष धर्माले, विधानसभा संगठक मनोज कडू, उपजिला प्रमुख डॉ. प्रमोद कढाडे, तहसील प्रमुख निलेश तिवारी की उपस्थिति में शिवसंपर्क अभियान की शुरुआत जुना धामणगांव से की गई.
अभियान की शुरुआत जुना धामणगांव से करने के पश्चात अंजनसिंगी, मंगरुल दस्तगिर, चिंचोली देवगांव, वाढोणा यहां उत्साह के साथ शिवसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में तहसील के सभी पदाधिकारियों व शिवसैनिक बडी संख्या में उपस्थित थे. अभियान की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज व स्व. बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा का पूजन कर की गई. संपर्क अभियान अंतर्गत ग्रामपंचायत चुनाव में चुनकर आनेवाले तहसील के ग्राप सदस्यों का सत्कार किया गया और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संपर्क किया गया.
इस अवसर पर विभाग प्रमुख खुशाल टाले, उपविभाग प्रमुख दीपक कुमरे, नंदू डूकरे, सुशील दाभाडे, विनोद शेलोकार, गजानन मोरे, मनोहर वैद्य, सुरेश जुनघरे, कुणाल जयस्वाल, स्वप्नील दुबे, आशीष गावंडे, बबलू गोपाल, प्रफुल्ल ढाले, सागर गुल्हाने, निखिल कपीले, संतोष गावंडे, मोरेश्वर बानासुरे, राम शिरके, सुनील वालके, ऋषि कांबले, सुरेश लहाबर, संजय टारपे, हंसराज बमनोटे, नाना गेटमे, दामू पनपालिया, प्रमोद ढोमणे, दिलीप ढोक, राजेश ढोक, किशोर भोयर, अशोक दुबे, चांदूरकर काका, प्रशांत जुनघरे, विजय हुडे, सुरेंद्र पंधरे, योगेश राउत, राजू कडू, बालू मते, श्रीशचंद्र ठाकरे बंडू मेश्राम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button