अमरावतीखेल

विजया स्कूल फॉर एक्सलेंस का सराहनीय उपक्रम

खेल दिवस पर साइकिल रैली सफल

* सीपी रेड्डी, डॉ. असनारे की उपस्थिति

अमरावती/ दि.५- विजया स्कूल फॉर एक्सलंस द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस उपलक्ष्य गत शनिवार साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में करीब ६०० विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण सहभाग लिया. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी और अमरावती विद्यापीठ के खेल व शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. अविनाश असनारे, स्कूल के संचालक दिग्विजय देशमुख, प्राचार्य देशमुख, अपूर्व रोकडे, अनूप हिरसपुरकर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.
विभिन्न रंगों के हेलमेट लगाए नन्हें विद्यार्थियों ने अपनी साइकिलों के साथ पर्यावरणपूरक नारे लगाते हुए उत्साह से रैली में भाग लिया. जीवन शैली को स्वास्थ्य पूर्ण बनाने के उद्देश्य से आयोजन किया गया. विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाना उपक्रम का उद्देश्य रहने की जानकारी प्राचार्य देशमुख मैडम ने दी. सभी शिक्षक , शिक्षकेत्तर कर्मचारी, हव्याप्र मंडल के स्वयंसेवक, अमरावती साइकिल असो के पदाधिकारी व सदस्य तथा पालकवर्ग साइकिल रैली में सहभागी हुआ. विद्यार्थियों का उत्साह बढाया गया. उनके लिए टॉफीज और पेयजल का प्रबंध किया गया था.

Back to top button