अमरावती/दि. ५- राजस्थानी महिला मंडल सामाजिक कार्य में हमेशा अग्रसर रहता है. महिला मंडल द्वारा जनोपयोगी कई उपक्रम लिए जाते है. इसी श्रृंखला में गुरुवार ४ मई को खापर्डे बगीचा परिसर में स्थित दिनेश बुब मित्र मंडल कार्यालय परिसर में महिला मंडल द्वारा कामगार दिवस के उपलक्ष्य में ७० महिला श्रमिकों को साड़ियां और चप्पल का वितरण किया गया. इस अवसर पर डॉ.सोनल दायमा एवं डॉ.गुंजन अग्रवाल ने नि:शुल्क डेंटल चेकअप और दातों की सुरक्षा पर मार्गदर्शन किया. तथा महिला कामगारों को टूथपेस्ट का वितरण किया गया. प्रोजेक्ट डायरेक्टर हर्षा कासट, लीना शर्मा, अनिता खंडेलवाल, उमा मुंधडा, ऊषा मंत्री, अनिता अग्रवाल, मंजू चूड़ीवाला, अनिता दायमा, लीला शर्मा, नेहा कोठारी, लीला साबद्रा, कविता भट्टड, विद्या खत्री, राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशु खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अटल के प्रयासों से यह उपक्रम लिया गया.
कार्यक्रम में हरिराम मालानी एवं गौरजाबाई मालानी की स्मृति में स्मिता मुकेश मालानी दुबई निवासी की ओर से ३० जोडी चप्पल भेंट स्वरूप दिए गए. कार्यक्रम में उमा गुजर, मंदा कुमरे, वंदना ठाकरे, रुक्माबाई आजबे, रजनी पलीसंगत, सुनंदा भुजाडे, रजनी अंके, जीजाबाई मानकर, वच्छला ठाकरे, सारिका चडार, गंगा चडार, पूनम कामडे, पद्मा वानखडे, चंद्रकला कुंभलकर, सोनाली भादेकर, सुमन कुंभलकर, प्रमिला दिपटे, रेखा जगनाडे, ऊषा राजुगवई, कल्पना कामडे, सारिका निकालजे, जनाबाई पारवेकर, गजराबाई मनचरे, सत्यभामा बनदेवार, वंदना गायनर, मीरा बनदेवार, शीतल श्रीरामे, उमा बेलसरे, सरिता चिमोटे, लता मिहारा, ऊषा गुनवाल, आशा नंदेश्वर, शोभा अंके, संगीता तायडे आदि का समावेश रहा. महिला मंडल की ओर से एड.उमा मुंधडा, अनिता दायमा, आरती गुप्ता, निशा राठी, किरण मुंधडा, ऊषा मंत्री, नीता काबरा, सोनाली राठी, मीता राठी, पार्वती खंडेलवाल, लीला शर्मा, कविता भट्टड, वर्षा भट्टड, मंगला आचार्य, लीला साभद्रा, सविता छांगाणी, कीर्ति खंडेलवाल, सुधा मंत्री, सावित्री खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल आदि उपस्थित थे. राजस्थानी हितकारक महिला मंडल द्वारा हर की तरह इस वर्ष भी कामगार दिवस उपलक्ष्य में ७० नई साड़ियां और ७० चप्पल का वितरण महिला श्रमिकों को करने का मानस किया गया था. जिसे सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया.