अमरावती/दि.२० – अमरावती के साथ साथ पुरे विदर्भ में कोरोना अपनी चर्म पर है. कितने लोग इस नाईलाज बिमारी से सन्कर्मीत हो रहे है और कई इस की चपेट में आकर अपनी ज़िंदगी गवां रहे हैं. ऐसे सीरियस पेशण्ट को ठीक करने और कोरोना से लड़ने के लिये शरीर में अँटी बॉड़ीज़ से लड़ने में प्लाज़्मा थेरपी कार्गर साबित हो रही है प्लाज़्मा देने के बाद अनेकों मरीज़ कोरोना की लडाई जीत चुके है. अमरावती में मुस्लिम एक्शन कमिटी ने प्लाज़्मा डोनर्स कल्ब के तहत ऐसे मरीजों को प्लाज़्मा देने क काम हाथ मे लिया है और अब तक कई पेशंट इस प्लाज़्मा थेरपी से ठीक हो चुके है. सामान्य इर्विन अस्पताल में आज एक ही वैक्ति अॅड फारुक अहमद ने दो लोंगों को अपना प्लाज़्मा देकर उनकी जान बचाने का महान कार्य किया है. आज युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता और अचल्पूर के सीरियस पेशंट को प्लाज़्मा देकर महान कार्य किया इसके लिये उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. इस समय प्लाज़्मा डोनर्स कल्ब के अॅड शोएब खान, हाजी मेराज खान पठान, मौलवी मूशफीक साहब, इमरान खान (ट्रांसपोर्ट),नजीर खान बी के,हाजी रफ़ीक शाह,सलीम खान उर्फ बब्लू, साहेब खान, फेरोज खान (रॅपिड ट्रांसपोर्ट),असलम भाई विशेष रूप से उपस्थीत थे.
अमरावती प्लाज़्मा डोनर्स कल्ब ने सभी कोरोना से ठीक हुए मरीजों से ये आव्हान किया है के किसी की जान बचाने से बेहतर दुनिया में इस से बड़ा कोई कार्य ही नही है और जिन्होने प्लाज़्मा दान कीया है वोह सारे दान दाता अच्छे और सिहतमंद कुशल मंगल है प्लाज़्मा दान करने से कोई कमज़ोरी या गलावट नही आती इसलिए इस महान कार्य को आगे बढाने और पुण्य कमाने के लिए स्वसफूर्ति से दान दाता हमारे कल्ब में नाम रजिस्टर करायें और लोंगो की जान बचाने का कार्य करें.