अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कॉमर्स टॉपर यश को बनना है सीए

अमरावती की आर्थिक तरक्की का भी लक्ष्य

* रोज 8 घंटे नियम से पढाई को बताया सफलता का राज
* फिल्म एडिटींग मेें भी है खलोकार सुपुत्र को रुचि
अमरावती/दि.5 – सतत और नियमित अभ्यास करने से अपेक्षित सफलता प्राप्त हो सकती है. यह बात अपना नाम सार्थक कर कक्ष 12 वीं की परीक्षा में वाणिज्य संकाय से संभाग टॉपर यश प्रभुदास खलोकार ने कही. यश ने अमरावती मंडल से बातचीत में स्पष्ट कर दिया कि, उसे चार्टर्ड अकाउंटंट बनना है. यश के पिता प्रभुदास खलोकार जीवन बीमा निगम में कार्यरत है. जबकि माताजी अर्चना खलोकार गृहिणी है. उनके बडे भाई रोहित सेंट्रल बैंक की शाखा में सहायक प्रबंधक हैं.
* नियमित 8 घंटे पढाई
यश खलोकार ने बताया कि, वह नियमित अभ्यास में विश्वास रखते हैं. आरसीएफ से कोचिंग लेने के साथ उन्होंने अपने केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय मेंं अध्यापकों द्वारा पढाये गये लेसन और नोट्स पर बराबर अभ्यास किया. बता दें कि, यश ने 582 अर्थात 97 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में डंका बजाया है. वह नित्य कम से कम 8 घंटे अभ्यास करते थे. आगे भी उन्हें सनदी लेखापाल बनना है, इसलिए पढाई का यह चाव कायम रखना चाहेंगे.
* फिल्म एडिटींग का शौक
यश के पिता प्रभुदास खलोकार ने अमरावती मंडल से बातचीत में पुत्र की सफलता पर बडी प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, उनकी माताजी सूर्यकांता खलोकार भी सुपौत्र के टॉपर आने से बडी प्रसन्न हुई है. उन्होंने बताया कि, यश को फिल्म एडिटींग में रुचि है. अपना अभ्यास पूरा कर एडिटींग की प्रैक्टीस करता था. उन्होंने बताया कि, कक्षा 10 वीं में भी यश ने अच्छी सफलता प्राप्त की. यश गणेशदास राठी हाईस्कूल से उत्तीर्ण हुआ था. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देता है. उनके सोनल कॉलोनी शेगांव रोड स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा.
* अकाउंट में 100 प्रतिशत
यश खलोकार ने बगैर ग्रेस मार्क 97 प्रतिशत अंक हासिल किये. उन्हें अकाउंट में आउट ऑफ और अर्थशास्त्र में 95, वाणिज्य में 97 और सूचना व तकनीक विषय में 99 अंक प्राप्त हुए है.

Back to top button