कमर्शियल सिलेंडर हुआ 103 रुपए महंगा

अमरावती में दाम हुए 1930 रुपए प्रति सिलेंडर

अमरावती /दि.1- केंद्र सरकार द्वारा जहां एक ओर विगत दो माह के दौरान उज्वला गैस योजना के तहत दिए जाने वाले सिलेंडरों को दो बार सबसीडी बढाकर सस्ता किया गया. वहीं आज केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोलियम पदार्थों की समीक्षा करते हुए कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में प्रति सिलेंडर 103 रुपए का इजाफा कर दिया है.
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में आए इस उछाल के चलते अमरावती में अब कमर्शियल सिलेंडर 1930 रुपए के दाम पर मिलेगा. जो अब तक 1827 रुपए प्रति सिलेंडर के दर पर उपलब्ध था.
बता दें कि, कमर्शियल सिलेंडरों का होटल, रेस्टारेंट, भोजनालय व दूध डेअरी जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ सडकों के किनारे लगने वाली चाय-नाश्तें की गाडियों पर प्रयोग किया जाता है. चूंकि कमर्शियल सिलेंडर के दामों में विगत 4 माह के दौरान दूसरी बार इजाफा हुआ है. ऐसे में अब बाहर चाय-नाश्ता व भोजन करना शायद थोडा महंगा हो सकता है.

Back to top button