शराब, ड्रग्ज, कैश व उपहार जब्ती पर आयोग की नजर
मिशन लोकसभा के तहत निर्वाचन विभाग ने मांगी जानकारी
अमरावती /दि.29– लोकसभा के चुनाव प्रलोभनमुक्त वातावरण में हो, इस हेतु निर्वाचन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी के तहत 1 जनवरी से 29 फरवरी के दौरान पुलिस, कस्टम, एक्साइज, जीएसटी व इनकम टैक्स सहित अलग-अलग 17 महकमों द्वारा कैश, डग्ज, शराब व नि:शुल्क उपहार वितरण के मामले में की गई कार्रवाईयों का ब्यौरा जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मांगा गया है.
जिला निर्वाचन विभाग की जानकारी के मुताबिक नगद रकम व मूल्यवान वस्तूओं के संदर्भ में आयकर, आरबीआई, एसएलबीसी, एएआई, बीसीएएस, स्टेट सिविल इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट, पोस्ट डिपार्टमेंट, सीआईएसएफ, राज्य उत्पाद शुल्क आरसीएफ, एनसीबी, आईसीजी, डीआईआर, एसजीएसटी, स्टेट ट्रान्सपोर्ट डिपार्टमेंट, सीआरपीएफ, वनविभाग एवं पुलिस महकमें द्वारा विगत दो माह के दौरान की गई कार्रवाईयों का ब्यौरा मंगाया गया है. जिसके प्राप्त होते ही यह जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी.
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह से भयमुक्त व प्रलोभन मुक्त वातावरण में पारदर्शी तरीके से पूरी हो, इस हुई निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. चुनावी अधिसूचना जारी होते ही इस हेतु स्वतंत्र नोडल अधिकारियों व पथकों का काम शुरु होगा, ऐसी जानकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजीराव शिंदे द्वारा दी गई है.