कंट्रोल दुकानदारों के कमिशन में 1.90 रुपए प्रति किलो बढोत्तरी
विधायक संजय व सुलभा खोडके का यशस्वी फालोअप

* प्रदेश के 56 हजार दुकानदारों को लाभ
अमरावती/दि.17 – विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजीत पवार के पास लगातार निवेदन देकर और फालोअप लेकर सरकारी स्वस्त धान्य दुकान अर्थात कंट्रोल दुकानदारों का प्रति किलो कमिशन बढाने का अनुरोध किया. अच्छा समाचार है कि, राज्य सरकार ने इन शासकीय उचित मूल्य दुकान के कमिशन में 1 रुपए 90 पैसे प्रति किलो की वृद्धि मान्य कर ली है. फलस्वरुप प्रदेश की 56 हजार कंट्रोल दुकानों के संचालकों को बडा लाभ होनेवाला है.
अमरावती के राशन दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल ने इसके लिए विधायक खोडके का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि, इससे पहले केंद्र शासन ने प्रति किलो 20 पैसे की बढोतरी कर दी थी. दुकानदारों को अब प्रति किलो 1 रुपए 90 पैसे कमिशन बढाकर मिलेगा. यह भी बताया गया कि, पिछले 8 वर्षों से कंट्रोल दुकानों के राशन का कमिशन बढाया नहीं गया था. जिसके कारण आगामी 15 मई से राशन दुकानदारों ने आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी थी.