आयुक्त देवीदास पवार के हाथों पवार के हाथों
तपोवन के पीएम आवास योजना बिल्डींग में वृक्षारोपण

अमरावती /दि.25- शहर में बढ़ती लोकसंख्या की तुलना में वृक्षों की संख्या कम है. जिसके चलते वृक्षारोपण करना आवश्यक है. इसके लिए व्यक्ति, परिवार व सामाजिक संस्थाओं ने वृक्षारोपण व संवर्धन में सहभागी होना आवश्यक है. इस निमित्त वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत अमरावती महानगरपालिका की ओर से शहर के सभी प्रभागों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है.
मनपा आयुक्त देवीदास पवार के हाथों 25 जुलाई को तपोवन के प्रधानमंत्री आवास योजना बिल्डींग में वृक्षारोपण किया गया. इस अभियान अंतर्गत बड़, पीपल, नीम, गुलमोहर, करंज, इमली, पापडा, आवला, सीताफल, जामुन आदि पौधों का रोपण मनपा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. इस वृक्षारोपण अभियान में परिसर के नागरिक भी सहभागी हुए. इस अवसर पर सिस्टीम मेनेजर अमित डोंगरे, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, पत्रकार अमोल खोडे, मनपा कर्मचारी, परिसर के नागरिक उपस्थित थे.