आयुक्त साहब, कुछ भी करो लेकिन हाथी दुरुस्त करो
विपक्षी नेता की अपील, ठेकेदार व कंपनी छह महिने से गायब
अमरावती/दि.13 – सार्वजनिक कुएं से मलबा हटाने के लिए 2 करोड 40 लाख रुपए में खरीदी की रेस्क्यू वैन को हाथी संबोधित करते हुए उसे तत्काल दुरुस्त करने की अपील मनपा में विपक्ष के नेता बबलू शेखावत समेत पूर्व महापौर विलास इंगोले ने निगमायुक्त से की है.
स्थानीय मसानगंज क्षेत्र में कुएं से मलबा निकालते समय दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हुई थी. इतवारा बाजार की मस्जिद के पीछे के क्षेत्र में यह घटना घटीत हुई थी. इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मनपा ने मात्र 50 लाख रुपए कीमत रहने वाला रेस्क्यू वैन 2 करोड 40 लाख रुपए में खरीदी किया था. इस वैन का कुएं से मलबा निकालने का संयत्र व अन्य उपकरण पिछले 7 से 8 महिने से बंद है. रेस्क्यू वैन खरीदी में जनता के पैसों की आर्थिक लूट हुई है. यह कहते हुए इतने महंगे खरीदी किये वाहनों का ठेकेदार और कंपनी का पिछले 6 महिने से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग नहीं होता. इन्हीं कारणों से बहुउपयोगी वाहन नादुरुस्त है. मनपा ने खरीदी किया यह बगैर काम का हाथी है. उसे कुछ भी कर दुरूस्त करने के आदेश दे, ऐसा भी निवेदन में बबलू शेखावत व पार्षद विलास इंगोले ने कहा है.