अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आयुक्त कलंत्रे ने देखा मध्य और पूर्व झोन

बाजार परवाना विभाग की भी पडताल

अमरावती/ दि. 3 – नये निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने आज मध्य झोन कार्यालय राजापेठ के मालमत्ता कर विभाग, एनयूएलएम विभाग, पूर्व झोन क्रंमाक 3 दस्तूर नगर और बाजार परवाना विभाग का अवलोकन किया. इस दौरान उपायुक्त योगेश पीठे, सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर, बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, उप अभियंता प्रमोद इंगोले भी आयुक्त के साथ उपस्थित थे.
उन्होंने मुख्यालय की रचना और विभागों की व्यवस्था की जानकारी ली. विविध विभाग प्रमुख के कक्ष, अधिकारियों के कक्ष एवं कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था देखी. मनपा झोन क्रमांक 2 और 3 में नागरिकों के लिए संपत्ति कर भुगतान हेतु संगणकीकृत सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यहां संपत्ति कर भुगतान के लिए अच्छा प्रतिसाद मिलता दिखाई दिया. झोन के कर्मचारियों द्बारा ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग कर नागरिकों से सहकार्य किए जाने का नजारा था. आयुक्त कलंत्रे ने संपत्ति कर विभाग की व्यवस्था देखी. उन्होंने प्रत्येक कर्मचारी को स्मार्ट पीओएस मशीन से संपत्ति कर वसूली करने और अधिकाधिक जनजागृति के निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button