आयुक्त आष्टीकर ने किया विमवि कोविड सेंटर का दौरा
स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी इंतजामों का लिया जायजा
अमरावती/दि.15- इस समय शहर में कोविड संक्रमितों की लगातार बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए मनपा प्रशासन द्वारा मध्यम व सौम्य लक्षणवाले संक्रमित मरीजों को आयसोलेशन में रखने हेतु तीन स्थानोें पर कोविड केयर सेंटर बनाये जा रहे है. जिसके तहत स्थानीय शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था में भी कोविड केयर सेंटर साकार किया जा रहा है. जहां पर उपलब्ध करायी गयी स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य इंतजामों का आज निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने प्रत्यक्ष मुआयना किया. अवकाश से वापिस लौटने के बाद अपना कामकाज संभालते ही निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर अपने मातहत अधिकारियों के साथ विमवि छात्रावास में मनपा द्वारा शुरू किये जा रहे कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने हेतु पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला एवं मनपा स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गई स्वास्थ्य सुविधाओें के साथ ही यहां पर भरती होनेवाले मरीजों के लिए किये गये इंतजामों की भी समीक्षा की. साथ ही संबंधितों को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये.