अमरावती

होमिओपॅथिक पॅनल द्बारा आयुक्त प्रशांत रोडे का सत्कार

अमरावती/दि.28 – 26 जनवरी को पेडियाटीक होमिओपॅथिक पॅनल द्बारा (श्री प्रफुल्ल विजय कार डायरेक्टर)होमियोपॅथिक द्बारा अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत कोरोना के समय अमरावती मनपा के परिसर में अमरावतीवासी के स्वास्थ्य के ध्यान रखने संदर्भ में इस रोग का प्रसार व नियंत्रण प्रतिबंधक योजना के लिए महानगरपालिका आयुक्त श्री प्रशांत रोडे ने अलग-अलग माध्यम से कोरोना संक्रमण का नियंत्रण करने के लिए फवारणी तथा सेपिया 200, औषधी का प्रयोगिक स्तर पर फवारनी करने के लिए अनुमति दी.उसी प्रकार कोरोना मरीज के शरीर पर व दवाखाने में आयसोलेशन कक्ष में इस औषधी के प्रायोगिक स्तर पर निरंतर फवारनी की गई व कोरोना पॉजिटीव मरीज को सम्मानीय आयुक्त ने कोरोना इस संक्रमण के रोग से अमरावतीवासियों को सुरक्षित करने संबंध में अनेक उपाय योजना की व लगातार 7-8 महिने अमरावतीवासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा व स्वयं भी कोरोना पाजिटीव हो गये. प्रशासकीय स्तर पर सभी ओर से प्रयास कर उन्होंने अमरावती में कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखा इसके लिए लगातार किए गये प्रयास संबंध में होमियोपॅथिक पैनल द्बारा 26 जनवरी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button