अमरावती

मनपा क्षेत्र की शालाओं के मुख्याध्यापकों को आयुक्त का मार्गदर्शन

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी मिट्टी मेरा देश फेज-2 बाबत कार्यशाला

अमरावती/दि.12- आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के समापन उपक्रम के फेज-2 अमृत कलश यात्रा वार्ड के प्रत्येक घर की मिट्टी और चावल लेकर जोन स्तर पर संकलित कर मनपा व्दारा मुंबई से दिल्ली भेजी जाने वाली है. इस निमित्त मनपा परिक्षेत्र की सभी शासकीय व निजी शाला प्रत्येक वार्ड में रहने से हर घर पहुंचने के मकसद से सभी शालाओं के मुख्याध्यापक की कार्यशाला मनपा शिक्षण विभाग की तरफ से सोमवार 11 सितंबर को अंबापेठ के मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में आयोजित की गई थी. इस कार्यशाला की अध्यक्षता मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने की.
प्रमुख अतिथि के रुप में सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी उपस्थित थे. मनपा आयुक्त ने कहा कि हर घर की मिट्टी राष्ट्रीय स्तर पर एकत्रित हो रही है. यह सभी भारतियों के लिए गौरव की बात है. इसमें अमृत कलश सभी शाला स्तर पर शालेय परिसर में रैली निकाली जाए, इसमें सुंदर झांकी रहनी चाहिए और राष्ट्रीय एकात्मता का जतन किया जाए. दिंडी, भजन, पथनाट्य जैसे उपक्रम आयोजन में शामिल रहने बाबत आयुक्त पवार ने मार्गदर्शन किया. इस कार्यशाला के आयोजन के लिए शाला निरीक्षक उमेश गोदे, वहीद खान पठान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार सपकाल, क्रीडा निरीक्षक प्रवीण ठाकरे और योगेश राणे, तथा समग्र शिक्षा कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया. कार्यशाला में शहर की सभी शालाओं के मुख्याध्यापक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button