-
39.20 लाख की निधि से विकास कामों का भूमिपूजन
अमरावती/दि.24 – प्रभाग में नाली स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, रास्तों के निर्माण कार्य आदि मूलभुत सुविधा उपलब्ध करवाकर पन्नालाल बगीचा प्रभाग का सर्वांगीण विकास किया जाएगा और विकास काम के लिए मैं हमेशा कटिबद्ध रहूंगी ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. वे पन्नालाल बगीचा प्रभाग में 39.20 लाख रुपए की निधि से विकास कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर बतौर उद्घाटक के रुप मेें बोल रही थी.
उनके हस्ते पन्नालाल बगीचा के यादव के घर से शुभम प्रोव्हिजन तक 200 मीटर रास्ते का निर्माण कार्य 23.50 लाख रुपए की निधी से तथा नाली का निर्माण कार्य 15.70 लाख रुपए की निधि से किया गया. विकास कामों का भूमिपूजन व नामफलक का अनावरण विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. विधायक सुलभा खोडके ने आगे कहा कि नागरिकों ने जो विश्वास मुझ पर रखा है वह आगे भी रखे. शहर के विकास कामों के लिए हमेशा योगदान रहेगा. इस अवसर पर सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण धनश्री राजेश हेडा का पुष्पगुच्छ प्रदान कर विधायक सुलभा खोडके के हस्ते सत्कार किया गया.
इस अवसर पर अशोकराव तिडके, विलास रोंघे, सतीश रोंघे, डॉ. अजय बोंडे, विजय शिंदे, रघुनाथ पवार, जीतेंद्र सिंह ठाकुर, शक्ति तिडके, डी.जी. ठाकुर, यश खोडके, निलेश शर्मा, लोकनिर्माण विभाग के अभियंता सुनील जाधव, स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक स्वप्नील तालन, प्रवीण इचे, नितिन कोलटकर, सतीश कोलटकर, अनिल आसोपा, दीपक बिलगए, बालासाहब भोंडे, लक्ष्मणराव थेटे, प्रभाकरराव तायडे, विजय काले, प्रमोद बंग, मुन्ना उमक, निलेश दादपुरकर, रजनी राठी, बबीता येवले, सीमा खंडार, अर्चना भोंडे, लीला जयसिंगपुरे सहित स्थानीय परिसर के जेष्ठ नागरिक, महिला व युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.