अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला के सामने कुएं में कूदकर दी जान

अमरावती/दि.23– समिपस्थ अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत देवगांव में रहने वाली शारदा प्रशांत खारोडे (40) नामक महिला किसान ने गांव के पास स्थित कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि, अपनी दो एकड असिंचित व ससुराल की एक एकड असिंचित कृषि भूमि के दम पर परिवार का उदर निर्वाह करते हुए आर्थिक दिक्कते पैदा होने के चलते परेशान होकर महिला किसान शारदा खारोडे ने यह आत्मघाती कदम उठाया.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 में शारदा खारोडे के पति प्रशांत खारोडे का असाध्य बीमारी के चलते निधन हो गया था. ऐसे में पूरे परिवार की जिम्मेदारी शारदा खारोडे पर आ गई थी. शारदा खारोडे को दो बेटे है. जिसमें से सागर खारोडे की उम्र 17 वर्ष तथा युग खारोडे की उम्र 14 वर्ष है. शारदा खारोडे के नाम पर दर्यापुर तहसील अंतर्गत सासन रामापुर में दो एकड का असिंचित खेत है. वहीं देवगांव में उसके ससुर के नाम पर एक एकड असिंचित खेत है. इन दोनों खेतों में शारदा खारोडे द्वारा ही किसानी की जाती थी. परंतु खेती-किसानी में आये दिन होने वाले नुकसान तथा फसलों की बर्बादी के चलते शारदा खारोडे आर्थिक दिक्कतों व चिंताओं से परेशान थी. जिसकी वजह से शारदा खारोडे ने अपने गांव के पास स्थित कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी, ऐसी जानकारी सामने आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button