अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मारपीट से आहत होकर की आत्महत्या

अमरावती/दि.8 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नया अकोला गांव में रहने वाले गंगाधर सपाटे (48) व उनकी पत्नी व बेटे के साथ गांव में ही रहने वाले निखिल प्रल्हाद सपाटे (32) व शुभाष सावले (55) सहित दो महिलाओं ने धक्का-मुक्की करते हुए जमकर मारपीट की. साथ ही जान से मार देने की धमकी भी दी. जिससे परेशान होकर गंगाधर सपाटे ने घर में ही रखी किटनाशक को गटककर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतक गंगाधर सपाटे की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर वलगांव पुलिस ने भादंवि की धारा 306, 504, 506 व 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

 

Back to top button