अमरावती

विकास कार्यों के चक्र को गतिमान रखने के लिए प्रतिबद्ध : विधायक खोडके

पंचवटी से कांता नगर तक सड़क का डामरीकरण कार्य

अमरावती/दि.14-हम वार्ड में विकास कार्यक्रम, वैचारिक एवं रचनात्मक योजना के माध्यम से आम लोगों को स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यावरण अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. बुनियादी सुविधाओं, नागरिकों की समस्याओं का निवारण करने के लिए नियोजित प्रबंधन के माध्यम से विकास के चक्र को गति में रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. नागरिकों से लगातार मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए शहर में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए नागरिकों की ओर से प्राप्त ज्ञापन एवं सुझावों का सम्मान करते हुए हम विकास कार्यों की इस श्रृंखला को अनवरत जारी रखने के लिए सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही.
विधायक सुलभा खोडके ने गुरुवार, 13 जुलाई को वार्ड नंबर-2 पीडीएमसी परिसर स्थित कांता नगर जागृति कॉलोनी में सड़क निर्माण के भूमिपूजन और हॉल उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक ने स्थानीय विकास निधि 2022-2023 के तहत 84 लाख रुपये की राशि से क्रियान्वित किये जा रहे पंचवटी से कांतानगर रोड का भूमिपूजन किया. इससे पहले उन्होंने संत गजानन महाराज की प्रतिमा का पूजन कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की. इसके साथ ही वर्ष 2020-21 के लिए स्वीकृत विकास कार्यक्रम के तहत बुनियादी सुविधा कार्यक्रम के तहत जागृति कॉलोनी-कांता नगर में श्री हनुमान मंदिर के पास खुली जगह पर 20 लाख रुपये की निधि से निर्मित होने वाले हॉल का विधायक ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा उनका शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय यश खोडके, लोनिवि के शाखा अभियंता सुनील जाधव, मनपा अभियंता आनंद जोशी, उप-अभियंता जयंत कालमेघ, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, कनिष्ठ अभियंता अंकुर डवरे, पायल हरणे, अशोकराव जिवरकर, जे. बी.उलहे, पी. एम. अनासाने, बी. टी. चतुरकर, जगदीश धावडे, अमोल इंगोले, संजय खडसे, नाना राऊत, प्रा. सुनील कांडलकर, प्रमोद सोनूले, अजिंक्य सिसोदे, चंद्रकुमार बोरकर, गणेश भावे, अतुल सरोदे, अर्जुन मोरे, भगवान किरणापुरे, प्रा. महेश महाजन, राजू उपाध्ये, नरेश आथिलकर, बादल काले सहित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button