अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा क्षेत्र के विकास हेतु कटिबद्ध- नितिन कदम

हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में समाजसेवा कर मनाया जन्मदिन

* 248 सिलाई मशीन, दर्जनों ठेले और पौधों का वितरण
* सांसद वानखडे, विधायक यशोमति, डॉ. देशमुख, चिमोटे, मोदी, मोहोड, भूतडा पहुंचे शुभकामनाएं देने
अमरावती/दि.17– युवा उद्यमी और समाजसेवी नितिन कदम ने रविवार को अपना जन्मदिन अपने चाहने वालों के साथ मिलकर मनाया. अपने संकल्प बहुउद्देशीय संस्था एवं संकल्प किसान संगठन के जरिए समाज के हर एक जरुरतमंद व्यक्ति व किसान तक हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर इसे पूरा करने हेतु पूरी तरह से उत्साहित नितिन कदम ने जन्मदिन के अवसर पर बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से स्वयं को उम्मीदवार घोषित करते हुए विकास के लिए हर तरह से कृतसंकल्प रहने की बात कही.
विगत 15 वर्षों के विकास पर उन्होंने स्पष्ट रुप से कटाक्ष करते हुए कहा कि, बडनेरा का कोई चेहरा-मोहरा नहीं बदला और न ही बडनेरा में विकास के कोई कार्य हुए हैं. इस बार वे उनके विजन, रोडमैप के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और विकास किसे कहते हैं, यह वे जनता को बताएंगे. बडनेरा को आज भी अमरावती शहर का उपनगर कहा जाता है. बडनेरा विधानसभा के नाम से तो जाना जाता है, लेकिन विकास की परिभाषा वहां गढी ही नहीं गई है. बडनेरा में उपजिला अस्पताल, कृषि उपज मंडी, फिशरीज हब, हवाई अड्डे को शुरु कराना, सिंचाई के अनुशेष को दूर करना, विधानसभा क्षेत्र की भातकुली तहसील को स्वतंत्र पहचान दिलाना, अमरावती महानगर पालिका में बडनेरा के नाम को शामिल कराना, बडनेरा को खेल हब के रुप में विकसित करना तथा बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों के मार्गों को मुख्य सडक से जोडना यह उनकी प्राथमिकता में अग्ररुप से शुमार है. उनके मुताबिक जब तक किसान खेत से लेकर मुख्य सडक मार्ग तक नहीं जुडता, उनका विकास संभव ही नहीं है.

सभी को एक साथ लेकर चलना उनकी खूबी रही है. रविवार को उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया. बडनेरा मार्ग स्थित जाधव पैलेस में हजारों की तादाद में कार्यकर्ता तथा राजनेता उन्हें बधाई देने पहुंचे थे. बधाई देने वालों में सांसद बलवंत वानखडे, विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, हरीभाउ मोहोड, रामेश्वर अभ्यंकर, गजानन रडके, डॉ. दिनेश गवली, विनोद मोदी, नितिन डहाके, गजानन खोडे, नितिन माकोडे, सुनील वाठोरे, संकल्प देशमुख, भगवान गुडधे, अमोल कुचे, सूरज नागपुरे, नीलेश देशमुख, सिद्धार्थ वानखडे, मनीष पवार, ऋषिराज काकडे, आकाश पाटिल, अभिषेक सवाई, स्वप्निल मालधुरे, राजेश भटकर, सचिन देशमुख, चेतन वानखडे, अभय येउतकर, आदित्य घोगरे, संतोष निचत, प्रवीण उके, अभिषेक सवई, नामचंद मुलानी, विक्की भटकर, दिलीप अस्बोलकर, प्रशांत ठेंगरे, संदेश खंडारे, सत्यम ओझा, सचिन ओझा, महेश खेडकर, मनीष बोरखडे, नितिन धर्माले, प्रा. प्रशांत निस्ताने, आशीष खोजे, प्रा. संतोष राजुरकर, प्रवीण निस्ताने, सचिन जवंजाल, विशाल पवार, अनिकेत देशमुख, अंकुश डहाके, अभिषेक हजारे, संग्रामसिंह देशमुख, वैभव देशमुख, नजीब कलीम खान, मो. इमरान बाबू, हमीद शद्दा, शम्मूभाई, अ. मोबीन साजिद सेठ, जुनेद सेठ, करीम भाई, सलीमभाई यूसुफ खान, राहुल मेटकर, प्रवीण करमकर, पंकज पडोले, नितिन ठाकरे, मनीष पवार, ऋषिराज काकडे, अंकुश मोरे, अभिषेक सवाई, स्वप्निल मालधुरे, परेश मोहोड, नितिन सनके, गुड्डू यादव, उमेश मानकर, सागर कलाने, वैभव देशमुख, अक्षय धुडस, ओमप्रकाश झोड, समीर जवंजाल, नीलेश गुहे, संकेत कुलट, अभिषेक सवाई, स्वप्निल मालधुरे, प्रदीप ढगे, बंटी रामटेके, सचिन डहाके, विनोद डहाके, चंद्रकांत हाडोले, सचिन ढगे, भाउराव पवार, विकास खलोकार, अशोक अंबाडकर, छोटू सोनोने, अनिल सुने, दिलीप देशमुख, श्रीकांत हरणे, देवीदास देव्हारे, लईकभाई पटेल, मनोज गजभिये, उमेश मेश्राम, मोहन जाखड, सतीश भालेराव, मच्छिंद्र भटकर, सिद्धार्थ बोरकर, हितेंद्र मेश्राम, सचिन कोल्हे सहित हजारों की संख्या में युवाओं तथा पुरानी बस्ती, बडनेरा मित्र मंडल, नई बस्ती मित्र मंडल, बडनेरा सिंधी कैम्प, कंपासपुरा मित्र मंडल, गोपाल नगर मित्र मंडल, अकोली परिसर मित्र मंडल, चौरे नगर मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभेच्छाएं प्रेषित की.

* 69 का स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान
रक्तदान समिति अमरावती की ओर से अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, उपाध्यक्ष अजय दातेराव तथा पीडीएमसी के डॉक्टरों की टीम के अथक प्रयास से नितिन कदम के चाहने वाले 69 नागरिकों तथा युवकों ने रक्तदान किया. सभी को साथ लेकर चलने की सोच के साथ नितिन कदम ने अपने जन्म के अवसर पर तीन पहिया, चार पहिया फेरी गाडी, महिलाओं को सक्षमीकरण के उद्देश्य से सिलाई मशीन, 1 लाख से अधिक पौधारोपण करने के लिए पौधे का वितरण किया. सुबह से ही उनके चाहने वालों की जाधव पैलेस पर गर्दी जमा होनी शुरु हो गई थी.

Related Articles

Back to top button