अमरावतीमहाराष्ट्र

साव कलाल समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध : सुनील खराटे

संत सावजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण

अमरावती/दि.5-संत महात्माओं के विचारों को अपनाते हुए सभी समाज बंधुओं को साथ लेकर समाजहित उपक्रम चलाए जाएंगे. साव कलाल समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध होने की बात अखिल भारतीय साव कलाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिवसेना नेता सुनील खराटे ने कही. साव कलाल समाज के आराध्य संत सावजी महाराज के कार्यों का परिचय समाज के युवा वर्ग को समझने तथा उनका हमेशा स्मरण होने के उद्ेदश्य से अखिल भारतीय साव कलाल समाज की ओर से संत सावजी महाराज का पुतला अमरावती के श्मशानभूमि में स्थापित किया गया. 1 मई को सावजी महाराज की जयंती उपलक्ष्य में पुतला अनावरण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे. सुनील खराटे के हाथों सावजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर सावजी महाराज की पुत्री, दामाद, नाती राम धामंदे तथा सावकालाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय सचिव अमोल चवणे, सुनील राऊत, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सचिन पहाडे, अमरावती जिला अध्यक्ष गजानन कोल्हटकर, कार्याध्यक्ष नितीन कोल्हटकर, महिला आघाडी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिता बावनेर, प्रकाश दादा टाकले, सतीश खराटे, सुनील समदुरकर, डॉ. आशिष डगवार, सुरेंद्र जयस्वाल, महिला आघाडी सचिव योगीता शंकरपुरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. प्रतिमा अनावरण अवसर पर सावजी महाराज की पुत्री विमलताई धामंदे ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय साव कलाल समाज के कार्य की प्रशंसा की. कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर पाहाडे, प्रल्हादराव डगवार, चंद्रकांत दुधाने, प्रविन सावले, मोहन मोहीते, एड. नितीन कोल्हटकर, अविनाश पाटील, राजेंद्र पेलागडे, अरुण कट्यारमल, सतिश देवरे, ललीत समदुरकर, ज्ञानेश्वर घोडेराव, किरन शिंदे, अनंत लौटे, निलकंठ लोहकपुरे, सीमाताई पेलागडे, चंदाताई ददगाल, किशोर सावले, आदित्य पेलागडे, राजेश लोहटे व समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

शववाहिका का लोकार्पण
साव कलाल समाज की ओर से शववाहीका तैयार की गई. इस शव वाहिका लोकार्पण समारोह नागेश्वर मंदिर में संपन्न हुआ. इस समय अखिल भारतीय साव कलाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील खराटे की उपस्थिति में हिंदू स्मशानभूमी संस्था के अध्यक्ष एड.आर.बी.अटल को शववाहीका की चाबी सुपूर्द कर लोकार्पण किया गया.

Back to top button