अमरावतीमहाराष्ट्र

संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध

सांसद नवनीत राणा का प्रतिपादन

* अंजनगांव सुर्जी तहसील में 25 करोड 70 लाख के विकास काम का किया भूमिपूजन
अमरावती/दि.30– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक तहसील और गांव-कस्बों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, लोगों की आवश्यकता के मुताबिक विकास काम होने के लिए भागदौड करने वाली सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से अंजनगांव सुर्जी तहसील में 1-2 करोड नहीं बल्कि 25.70 करोड रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध रहने वाली सांसद नवनीत राणा व्दारा इन सभी विकास कार्यो का भूमिपूजन ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया.
अंजनगांव सुर्जी तहसील के इतनी भारी मात्रा में सांसद निधि उपलब्ध करने का यह पहला अवसर है. अंजनगांव तहसील में विकास काम भूमिपूजन समारोह में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय देशमुख, मंगेश कोकाटे, विट्ठल ढोले, अमोल कावरे, नीलेश देशमुख, रितिक काकड, अक्षय चौखंडे, पंकज ठाकरे, अक्षय ताठे, अमोल दाभाडे, दशरथ येवले, कमलापुर तरोडा की सरपंच जया वानखडे, शेंडगांव के सरपंच स्वप्नील साबले, पूर्व सरपंच प्रमोद गावनेर, प्रतिभा नाईक, उज्वला इसल, चर्‍हाटे महाराज, लक्ष्मण कुल्हे, शुभम इंगले, नितिन इसल, जावला के सरपंच रोशन मेटकर, कजबेगव्हाण के सरपंच शशिकांत मांगे, असतपुर के सरपंच मोहन मूंगदाने, किसान जिनिंग के उपाध्यक्ष अमोल घुर्डे, भाजपा तहसील अध्यक्ष नीता बोचरे, शाहपुर के सरपंच अजय चर्‍हाटे, कापूसतलीन की सरपंच अक्षता खडसे, पूर्व जिस सदस्य शोभाताई माटकर, खविस के अरुण नवले, खोडगांव के सरपंच योगेश नेमाडे, टाकरखेडा के सरपंच गणेश इंगले, वडनेर भुजंग की सरपंच योगिता विधले, इसापुर की सरपंच मालती ठाकरे, काकडा की सरपंच संगीता अपाले, वाघदाह की सरपंच भाग्यश्री लंगोटे, जावला की उपसरपंच सरला बहिरे, ग्रापं सदस्य वैशाली नागे, किसान जिनिंग संचालक सुनील अढाउ, रमेश मातकर, सुरेश कालपांडे सहित ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनिता गवई ने किया.

Related Articles

Back to top button