अमरावतीमहाराष्ट्र

वरिष्ठ नागरिकों के न्याय और अधिकार को कायम रखने प्रतिबद्ध

सामूहिक जन्मदिन कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके का कथन

* संत गाडगेबाबा ज्येष्ठ नागरिक मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.3वरिष्ठ नागरिक घर की दिक्कत न होकर राष्ट्र की संपत्ति है. इसलिए वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देना, उनके न्याय-अधिकार की रक्षा करना और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, यह सरकार की नीति है. इस नीति के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों का हर स्थान पर सम्मान हो, उन्हें विविध योजना का लाभ दिलवाकर उनका जीवन और भी सुखमय और खुशहाल बनाने के लिए एक कृति कार्यक्रम चलाने पर हमारा जोर है. अमरावती शहर के विविध प्रभागों में वरिष्ठों के लिए मनोरंजन केंद्र स्थापित कर उनके अनुभव और सुप्त शक्ति से अच्छे समाज का निर्माण होगा, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही.
संत गाडगेबाबा ज्येष्ठ नागरिक मंडल की ओर से 1 जून व 1 जुलाई में जन्मदिन रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सामूहिक जन्मदिवस कार्यक्रम रविवार 30 जून को श्री हनुमान मंदिर, विद्युत नगर, व्ही. एम. व्ही रोड अमरावती बडे ही उत्साह से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में वरिष्ठों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते समय वे बोल रही थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष पी. टी. गावंडे ने की. इस अवसर पर समाजसेवी गोंविद कासट, संस्थापक अध्यक्ष वासुदेवराव उमाले, पूर्व नगरसेवक प्रशांत डवरे, हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रा. सुरेशराव अंधारे आदि मान्यवर उपस्थित थे. विधायक खोडके ने आगे कहा कि, वरिष्ठ नागरिक परिवार के ही नहीं बल्कि देश के आधारस्तंभ है. उनका ध्यान युवाओं ने ध्यान रखना आवश्यक है. हमारे हर कार्य में हमें वरिष्ठों का हमेशा से ही साथ मिला है. इस समय उन्होंने वरिष्ठों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
सर्वप्रथम साने गुरुजी की प्रार्थना व हनुमानजी की मूर्ति व संत गाडगेबाबा, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. संचालन डी.एस. पवार ने किय. कार्यक्रम दौरान मान्यवरों के हाथों रामभाऊ सिनकर, श्रीकृष्ण बाकडे, सुरेशराव विधले, अशोकराव अर्डक, अरविंदराव चर्जन, डी.जे.चौधरी , देविदासराव गेडाम, श्रीकृष्ण रोकडे, धनराज निपाने,अनिलराव वानखडे, अरविंदराव भाकरे, पं. रामराव घोडेस्वार महाराज, पुरुषोत्तम बारबुद्धे, काशिनाथ चौधरी, श्रीकृष्णराव बोबडे, बी.जी.वंदे, गोपाल कुलकर्णी, किशोर निचत, रामराव कनेरकर, प्रकाश वानखडे, सुभाष राऊत, प्रमोद घाटे, बालू भोरे, शरद पाथरे, सुरेशराव देशमुख का जन्मदिन निमित्त सत्कार किया गया. इस समय मंडल कार्यकारिणी के धनराज निपाने, राजाभाऊ देशमुख, प्रा. दादाराव दाभाडे, पुष्पा साखरे, अनिलराव वानखडे, गजेंद्र पाथरे, डॉ.वसंतराव जामोदे, भाष्करराव रिठे, सुरेशराव शिर्के का सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button