अमरावती

ग्रामीण इलाकों के विकास काम काम के लिए वचनबद्ध

पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

भातकुली/दि.5– संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र रहे तिवसा विधानसभा क्षेत्र में अब तक जिस गांव में विकास काम विविध फंड की निधि से पूर्ण हो इस बाबत प्रयास किए गए हैं. आगे भी किसी भी तरह की राजनीति न करते हुए इस कार्य को जारी रखने का वादा विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने किया. वे बुधवार 4 अक्तूबर को भातकुली तहसील के विविध विकास काम के भूमिपूजन अवसर पर बोल रही थी.
विधायक ठाकुर ने आगे कहा कि, वह विकास काम करते समय कभी राजनीति नहीं करती. जिन्होंने उन पर विश्वास डाला उनके साथ प्रामाणिक रहना उनका कर्तव्य है. वह किसान की बेटी है. इस कारण अभिनय करना नहीं पडता.

भातकुली तहसील के तलवेल-साउर-आष्टी के मार्गो की दुरुस्ती, दगडागड के समाज मंदिर का निर्माण, मदलापुर में सीमेंट रोड, बुधागढ में कांक्रीटीकरण, बोरखडी, अलणगांव कुंड मार्ग की दुुरुस्ती, पांढरी में समाज मंदिर का निर्माण करना आदि विकास काम का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर हरीभाउ मोहोड, जिप के पूर्व सभपति जयंत देशमुख, श्रीकांत बोंडे, मुकद्दर खां पठान, राम खरबडे, सुनील, प्रदीप शेंडे, जुनघरे, अभय देशमुख, संजय खर्चान, विवेक जवंजाल, आशुतोष देशमुख, निर्मला चक्रे, छाया चक्रे, राजू जुवारे समेत सरपंच, उपसरपंच व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button