अमरावती

फर्जी नियुक्ती पत्र मामले की जांच हेतु समिती गठित

जिप सीईओ अमोल येडगे ने जारी किये आदेश

  • सात दिन में पूरी होगी जांच

अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत नौकरी के फर्जी नियुक्ती पत्र दिये जाने का सनसनीखेज मामला गुरूवार को उजागर हुआ था. जिसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे ने शुक्रवार को इस मामले की जांच के आदेश जारी करते हुए इस हेतु तीन सदस्यीय समिती गठित की है, जो आगामी सात दिनों के भीतर अपनी जांच पूर्ण करेगी.
जानकारी के मुताबिक आशीष महादेव चुटे नामक एक उम्मीदवार को खुले संवर्ग से स्वास्थ्य सेवक पद का फर्जी नियुक्ती पत्र दिया गया था. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस नियुक्ती पत्र पर जिप सीईओ अमोल येडगे सहित उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य) के पदनामों का उल्लेख करते हुए उनके फर्जी हस्ताक्षर भी किये गये थे. यह पत्र वॉटसऍप पर वायरल होने के बाद जिप प्रशासन में जबर्दस्त खलबली मच गयी और इस मामले की जांच करने हेतु तीन सदस्यीय समिती गठित की गई. जिसके अध्यक्ष पद पर मग्रारोहयो के उपजिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण सिनारे को नियुक्त किया गया है. साथ ही सदस्य के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी गजानन कोरडे व सामान्य प्रशासन विभाग के कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी पंकज गुल्हाने को शामिल किया गया है. यह समिती इस मामले की सघन जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट सात दिन के भीतर जिप सीईओ अमोल येडगे के समक्ष पेश करेगी.
इस आशय की जानकारी देते हुए आवाहन किया गया है कि, यदि किसी अन्य के साथ भी ऐसी कोई जालसाजी हुई है, या किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई जानकारी है, तो वे जिला परिषद प्रशासन से मिलकर यह जानकारी साझा करें.

Related Articles

Back to top button