जिप शिक्षक तबादलों के सॉफ्टवेअर के लिए समिति
पुणे के सीईओ अध्यक्ष, वर्धा, चंद्रपुर, सातारा, बीड के अधिकारियों का समावेश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – जिला परिषद के शिक्षकों के तबादलों बाबत ग्राम विकास विभाग ने नीति निश्चित की है. उसके अनुसार अब सॉफ्टवेअर विकसित करने के लिए 5 वरिष्ठ अधिकारियों की समिति की स्थापना की गई है. पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद की अध्यक्षता में यह समिति गठित की गई है. जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षकों की ऑनलाइन प्रणाली व्दारा जिला अंतर्गत और आंतरजिला तबादलों बाबत 2017 में निर्णय लिया गया था. इस निर्णय में संशोधन करने के लिए आयुष प्रसाद की अध्यक्षता में 4 फरवरी 2020 को समिति स्थापित की गई.
इस रिपोर्ट के अनुसार 7 अप्रैल 2021 के शासन निर्णय के अनुसार संशोधित नीति निश्चित की गई. किंतु अब आगामी प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सॉफ्टवेअर विकसित करने की जरुरत थी. इसके लिए यह नई समिति स्थापित की गई है. प्रसाद ही इस समिति के अध्यक्ष है तथा सातारा जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय गौंडा, चंद्रपुर के राहुल कार्डिले, सातारा के सचिन ओंबासे व बीड के अजित कुंभार का इस समिति में समावेश किया गया है. अब यह संगणक प्रणाली विकसित करने की बात फिर इस बाबत की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. तब तक जिला परिषद के स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई शुरु की गई है.
-
समिति यह काम करेगी
– शिक्षक तबादला प्रक्रिया अमल में लाने सॉफ्टवेअर विकसित करना.
– संगणकीय प्रक्रिया के लिए लगने वाले रकम का अंदाजपत्रक तैयार करना.
– अंदाज पत्रक के अनुसार निधि की सरकार से मांग करना.
– तबादला प्रक्रिया के लिए निविदा अमल में लाना.
– संगणक प्रणाली की टेस्ट लेना.
– संगणक प्रणाली का प्रत्यक्ष में इस्तेमाल करना.