अमरावतीमुख्य समाचार

जीएमसी पद भर्ती के लिए बनी समिति

निवतकर अध्यक्ष

अमरावती/दि.21- प्रदेश में अमरावती सहित नए से स्थापित हो रही 9 शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की पद भर्ती हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है. जिसमें वैद्यकीय शिक्षा व संशोधन विभाग के आयुक्त राजीव निवतकर अध्यक्ष होंगे. समिति में संचालक डॉ. अजय चंदनवाले, बारामती जीएमसी के डीन डॉ. चंद्रकांत महस्के, लातूर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. समीर जोशी और वैद्यकीय शिक्षा विभाग के सहसचिव डॉ. शिवाजी पाटणकर सदस्य सचिव मनोनीत किए गए हैं. यह समिति वैद्यकीय महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के लिए वैद्यकीय क्षेत्र के उच्च शिक्षित पात्र व्यक्तियों का चयन करेगी. उन्हें चयन के मार्गदर्शक मुद्दे बता दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहले 18 जीएमसी थी. फिर 7 जीएमसी स्थापित की गई. अब अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, वर्धा, जालना, पालघर, ठाणे, गडचिरोली में नई जीएमसी स्थापित की जा रही है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि पहले 3 विषयों के प्राध्यापक नियुक्त किए जाएंगे. यह भी बता दें कि प्रदेश में जीएमसी की संख्या 34 हो जाएगी. नंदूरबार, अलिबाग, परभणी, सातारा, सिंधुदुर्ग, उस्मानाबाद, रत्नागिरी में पिछले वर्ष मेडिकल कॉलेजस आरंभ हुए हैं.

Back to top button