अमरावती

दसवां-बारहवीं के रिजल्ट हेतु होगी तज्ञों की कमिटी नियुक्त

शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू की मांग पर

अमरावती/दि.15 – कोरोना महामारी के कारण दसवीं-बारहवीं की परीक्षा रद्द की गई है. लेकिन अब इन दोनों कक्षाओं के रिजल्ट कब और किस पध्दति से लगेंगे, इस ओर सभी का ध्यान लगा था. इस परिणाम की पार्श्वभूमि पर रिजल्ट के संदर्भ में शिक्षा विभाग की ओर से तज्ञों की एक कमिटी नियुक्त की जाएगी. इस संदर्भ की मांग किये जाने की जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू ने दी.
कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए राज्य शिक्षा मंडल व्दारा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. लेकिन अब विद्यार्थियों के रिजल्ट किस तरीके से लगेंगे और कब तक घोषित होंगे, इस बाबत विद्यार्थियों मेंं उत्सुकता बनी है. समय पर परिणाम घोषित करने की दृष्टि से और विद्यार्थियों का नुकसान न हो, इसलिए मंत्री बच्चू कडू ने तज्ञों की कमिटी नियुक्त करने की मांग की है. इस संदर्भ में अगले सप्ताह में आयोजित कैबिनेट की बैठक में रिजल्ट बाबत निर्णय लिये जाने की जानकारी भी बच्चू कडू ने दी.

Related Articles

Back to top button