अमरावती

सेमाडोह स्टेट बैंक में शराबी कर्मचारियों का हंगामा

बैंक में लगाया ताला, संतप्त आदिवासियों ने वरिष्ठों से की शिकायत

अमरावती/दि30 – चिखलदरा तहसील के सेमाडोह स्थित स्टेट बैंक शाखा में शुक्रवार को कुछ कर्मचारी कार्यालयीन कामकाज के समय बैंक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर भीतर आराम कर रहे थे. साथ ही ये कर्मचारी शराब पीये हुए थे. इस आशय की शिकायत गांव के संतप्त आदिवासियोें द्वारा तहसीलदार एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर आदिवासियों द्वारा जबर्दस्त रोष भी दर्शाया गया है.
इस संदर्भ में दर्ज करायी गयी शिकायत में बताया गया है कि, सेमाडोह स्थित स्टेट बैंक की शाखा के साथ यहां पर आसपास ही स्थित करीब 43 दुर्गम व अतिदुर्गम आदिवासी गांवों का आर्थिक कामकाज चलता है, तथा इन गांवों के नागरिकों को सेमाडोह आने के लिए तडके 5 बजे अथवा एक रात पहले ही यहां के लिए रवाना होना पडता है. इसके बावजूद आदिवासी किसानों को कृषि कर्ज सहित विविध कामोें के लिए जबर्दस्त मानसिक तकलीफों और अपमानास्पद व्यवहार के साथ-साथस कई बार गालीगलौच भी सहन करनी पडती है. गत रोज दूरदराज के गांवों से आये बैंक के आदिवासी ग्राहकों ने सुबह होने के बाद काफी देर तक बैंक खुलने की प्रतीक्षा की. लेकिन कार्यालयीन कामकाज का समय शुरू होने के बाद भी बैंक के कर्मचारी बैंक के भीतर बडे चैन के साथ आराम कर रहे थे. जिसकी वजह से बैंक के सामने उपस्थित आदिवासियों में जबर्दस्त रोष व संताप की लहर फैल गयी और आदिवासियों ने इस मामले की शिकायत तहसीलदार सहित बैंक के वरिष्ठाधिकारियों से की. जिसमें कहा गया कि, इस बैंक शाखा में इस तरह का काम हमेशा ही चलता है और आदिवासियों को छोटे-छोटे कामों के लिए ऐसे ही सताया जाता है. साथ ही इस बैंक के कर्मचारी व अधिकारी अक्सर ही शराब के नशे में ध्ाूत रहते है और यहां पर अपने कामकाज के लिए आनेवाले आदिवासी ग्रामीणों के साथ असभ्य बर्ताव करने के साथ-साथ उनके साथ गालीगलौच भी करते है.

Related Articles

Back to top button