अमरावती

जिले में 31 जनवरी तक संचारबंदी लागू

जिलाधीश नवाल ने जारी किया आदेश

  • विवाह समारोह में केवल 50 लोग ही रह सकेंगे उपस्थित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.31 – कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में इससे पहले लागू किये गये संचारबंदी के आदेश को आगामी 31 जनवरी 2021 तक कायम रखा जायेगा. इस आशय का आदेश जिला दंडाधिकारी शैलेश नवाल द्वारा जारी किया गया है. जिसके तहत कहा गया है कि, मिशन बिगेन अगेन अंतर्गत अनलॉक के तहत जारी किये गये विभिन्न आदेश भी यथावत कायम रहेंगे. ऐसे में कंटेनमेंट झोन से बाहर रहनेवाली सभी आस्थापना सुबह 9 से रात 9 बजे के दौरान शुरू रह सकेंगे. साथ ही विवाद समारोह में अब भी पहले की तरह केवल 50 लोगों को ही उपस्थित रहने की छूट रहेगी.
इसके अलावा धार्मिक यात्रा, उत्सव, समारोह, महोत्सव, स्नेह सम्मेलन, सामूहिक कार्यक्रम, सभा, बैठक, रैली व जुलुस आदि पर प्रतिबंध कायम रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कडी कार्रवाई की जायेगी.

Related Articles

Back to top button