अमरावती

सीईओ से न मिलते हुए वीसी पर संवाद साधे

जिला परिषद में आने वालों के लिए सुविधा

* कारोना को लेकर प्रशासन का नियोजन
अमरावती/ दि.15– कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला परिषद से भीड टालने व सुरक्षा के उपाय के रुप में यहां आने वाले लोगों के लिए वीडियो कान्फ्रसिंग के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी से संपर्क साधने हेतू ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यह नया प्रयोग जिला परिषद में शुक्रवार से शुरु किया गया है. जिसके कारण काम के लिए आने वालों की भीड कम करने के लिए यह उपाय किया गया, ऐसा प्रशासन व्दारा बताया गया हैे.
कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढने के कारण जिला व परिसर में प्रतिबंधात्मक योजनाएं शुरु की जा रही है. ऐसे में सीईओ से मुलाकात करने आने वाले लोगों की असुविधा न हो, इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में सामान्य प्रशासन विभाग के डेप्युटी सीईओ तुकाराम टेकाले ने जिला परिषद के डॉ.पंजाबराव देशमुख सभागृह में सीईओ से मिलने आने वाले लोगों को संवाद साधने के लिए ऑनलाइन वीडियो कान्फरन्स की सुविधा उपलब्ध कराई है. उसके व्दारा पत्र स्वीकार करने के लिए मुख्य प्रवेश व्दार पर पत्र पेटी रखी गई है. वीसी पर संवाद साधने के लिए दोपहर 1 से 2 और 3 से 5 बजे का समय लोगों के लिए निश्चित किया गया है.

Related Articles

Back to top button