अमरावती-दि.23 जनता का अनाज अधिकार कानून के अनुसार जनता को नियमित अनाज की आपूर्ति नहीं की जा रही है. अनाज की आपूर्ति गायब हो गई, उसके बदले चावल, मक्का दिया जा रहा है. जनता को पहले की तरह दीपावली से पहले अनाज देना शुरु करे, ऐसी मांग को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इर्विन चौक से विभागीय आयुक्तालय तक विशाल मोर्चा निकालकर ज्ञापन सौंपा.
कम्युनिस्ट पार्टी ने इर्विन चौक से गर्ल्स हाईस्कूल चौक, जिलाधिकारी कार्यालय चौक, आरटीओ कार्यालय चौक होते हुए विभागीय आयुक्तालय तक विशाल मोर्चा निकाला. विभागीय आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, आगे दशहरा, दीपावली जैसे त्यौहार आ रहे है. त्यौहार मनाने के लिए राशन दुकान में पर्याप्त गेहूं, चावल, शक्कर, तेल, रवा, मैदा, गुड आदि अनाज व पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना चाहिए, जिससे गरीब जनता को दशहरा, दीपावली मनाने में आसानी हो. महंगाई की वजह से गरीबों को त्यौहार मनाना मुश्किल हो गया है तथा महंगाई कम करने जैसी 14 सूत्रिय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते समय राज्य कमिटी सदस्य सुभाष पांडे, जिला सचिव रमेश सोनुले, जिला कमिटी सदस्य पद्मा गजभिये, राजेंद्र भांबोरे, सुनील देशमुख…. आदि उपस्थित थे.