अमरावतीमहाराष्ट्र

गौतम बुध्द की अस्थि कलश यात्रा में उमडे समाज बंधु

आकर्षक आतिशबाजी के साथ शामिल हुए सैकडो उपासक उपासिका

अमरावती/दि.24– विश्व धम्म परिषद का आगाज आज शनिवार की दोपह को भगवान गौतम बुध्द की अस्थि कलश की महाधम्म पदयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. दोपहर 1 बजे निकली अस्थि कलश महाधम्म पदयात्रा में शुभ्र वस्त्र पहनकर श्रीलंका से आए भंते की उपस्थिती में सैकडों उपासक-उपासिका व समाज बंधु शामिल हुए. अस्थि कलश यात्रा इर्विन चौक चौक से प्रारंभ होकर शहर का भ्रमण करती हुई साईंसकोर मैदान में पहुंची, जहां अस्थि कलश को स्थापित किया गया. कल रविवार को इस अस्थि कलश के दर्शन आम नागरिकों को कराए जाएगें.

विश्व धम्म परिषद में श्रीलंका, म्यानमार, बांग्लादेश, थाईलैंड सहित भारत के विभिन्न राज्यों के महाथेरो, थेरो, थेरी, भंते उपस्थित रहेगें. श्रीलंका से तथागत गौतम बुध्द की मूल अस्थि अमरावती वासियों के दर्शन के लिए श्रीलंका से कल रात नागपुर मार्ग से लाई गई. अस्थि कलश यात्रा आज इर्विन चौक पर मुख्य आयोजक विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले का अभिवादन व कर व परित्राण पाठ करने पश्चात निकाली गयी. अस्थि कलश महाधम्म पदयात्रा इर्विन चौक से निकल कर मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, शाम चौक, राजकमल चौक होते हुए राजकमल उडान पुल से रुक्मीणी नगर तथा साईंसकोर मैदान में पंहुचा. जहां देश -विदेश के भदंत, हजारों की संख्या में उपस्थित उपासक व उपासिका की उपस्थिती में अस्थि कलश को स्थापित किया गया. इस समय मुख्य आयोजक प्रमोद इंगले, नितीन कदम, रविन्द्र वैद्य, राजेश वानखडे, किरण गुडधे, बंटी रामटेके, प्रकाश बनसोड, साहेबराव वानखडे, निलेश भाईसारे, राजू तेलमोरे, सुदाम बोरकर, अनंत वासनिक, प्रदिप दंदे, सनी चव्हाण, रामेश्वर अभ्यंकर, रवीन्द्र फुले, बबलू ढोके, नयन मोंढे, युवराज गजभिये, विश्वजीत मोहोडे, प्रशांत गवई, किशोर सरदार, बंडू किर्तक, उज्जवल मेश्राम,जयवंत इंगले, प्रवीण वासनिक, दिनेश भटकर, रुपेश गवई, अजय गोंडाने, चंद्रमणी गणवीर, भूषण बनसोड, गुणवंत बनसोड, जगदीश गोवर्धन, गुड्डू इंगले, विजय गायकवाड, अलंकार बागडे, रितेश तेलमोर, नितीन दामले, रविकांत गवई, वी.एम. वानखडे, विनोद गाडे, मनोज छापानीमोहन, नितीन काले, माधुरी तायडे, तृत्पी मेश्राम, वंदना तायडे, जया ढोके, माया ढोके, शितल शिरसाट, अलका घोडेस्वार, शितल शिरसाट, रजनी ढोके,छाया चंदनखेडे, रंजना भोवते, रेखा भालशंकर, आशा मेश्राम, ज्योत्सना बोरकर सहित आयोजन समिती के अनेक सदस्य आम नागरिक उपस्थित थे.


नितिन कदम ने किया अभिवादन
अस्थि कलश यात्रा के प्रारंभ में इर्विन चौक स्थित विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले को समाज सेवक नितिन कदम सहित मुख्य आयोजनकर्ताओं व्दारा पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन किया गया. इस समय नितीन कदम के अलावा प्रमुख आयोजक प्रमोद इंगले, रविन्द्र वैद्य, राजेश वानखडे, बंटी रामटेके, प्रकाश बनसोड, साहेबराव वानखडे, निलेश भाईसारे सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे.

आज शाम महाधम्म परिषद
आज शनिवार शाम को विश्व महाधम्म परिषद का उद्घाटन शाम 7 बजे से किया जा रहा है. जिसमें प्रमुख अतिथी के रुप मे जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, निवासी जिलाधिकारी अनिल भटकर, विधायक बच्चू कडू, विधायक यशोमती ठाकूर, विधायक बलवंत वानखडे, रिपब्लिकन सेना के अनिल बरडे, समाज सेवक नाननकराम नेभनानी तथा दुसरे सत्र में शाम 6 बजे से श्रीलंका के भदंत गुनानाजी महाथेरो, म्यानमार के भदंत तेजनीया महाथेरो, छत्रपती संभाजी नगर अभयपुत महाथेरो, भन्ते अमोलबोधी महाथेरो, श्रीलंका के भन्ते ईब्बागामूवे थेरो, मानापाहा सुबोध्दिवंशा थेरो व्दारा धम्मदेशना की जाएगी. वही रात 9 बजे से चैंटिंग का प्रारंभ होगा जो रात भर चलेगा. वही रविवार की सुबह 8.30 बजे से प्रतिमा का पुजन व अन्य कार्यक्रम प्रारंंभ होगे जो रात 10 बजे तक बुध्द गीत के साथ समाप्त होगा.

Related Articles

Back to top button