अमरावतीमुख्य समाचार

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रबी का ४० हजार हेक्टेयर क्षेत्र बढेगा

बारिश अधिक होने से कृषि विभाग का अनुमान

अमरावती/ दि.४ –खरीफ में इस वर्ष मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के कारण कपास और सोयाबीन का भारी नुकसान हुआ है. इस कारण इन दोनों फसलोें के उत्पादन में कमी आयी है. लेकिन बारिश अधिक होने के कारण जलाशयों का जलस्तर बढा है. इस कारण इस बार रबी का क्षेत्र बढने की संभावना जताई गई है.
जिले में गेहूं और चना यह रबी की मुख्य फसल है. पिछले वर्ष की तुलना में इन दोनों फसलों के बुआई क्षेत्र में करीबन ३० हजार हेक्टेयर तथा कुल रबी क्षेत्र में ४० से ५० हजार हेक्टेयर से वृध्दि होने का अनुमान कृषि विभाग द्वारा जताया गया है. पिछले वर्ष जिले में रबी सत्र ेमें चने का बुआई क्षेत्र १ लाख ३५ हजार हेक्टेयर था. इस बार इसमें १५ हजार हेक्टेयर की वृध्दि होकर चना बुआई का क्षेत्र १ लाख ५० हजार तक जानेवाला है. साथ ही पिछले वर्ष गेहूं ३५ हजार हेक्टेयर क्षेत्र में था. इस बार गेहूँ ५० हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रहनेवाला है. इन दो प्रमुख फसलों की बुआई क्षेत्र में करीबन ३० हजार हेक्टेयर बढोत्तरी होगी. साथ ही जिले के अनेक इलाको में रबी सत्र में प्याज भी लिया जाता है. इस कारण कुल मिलाकर संपूर्ण रबी की बुआई में ४० से ५० हजार हेक्टेयर वृध्दि होनेवाली है.

Related Articles

Back to top button