
अमरावती – जिला परिषद में अनुकंपा तत्व पर उम्मीदवारों की भरती की जायेगी. शासन द्वारा अन्य भरतियों पर रोक लगा दी है. किंतु अनुकंपा तत्व पर भरती शुरू रखी है. गट ड श्रेणी में कुछ प्रतिशत अनुकंपा तत्व के अनुसार भर्ती की जायेगी. भरती के लिए २७ अगस्त को आवेदनों की जांच की जायेगी और २९ तारीख को नियुक्तियों के आदेश दिए जायेंगे.