अमरावती

बेमौसम बारिश से नुकसान हुए किसानों को मुआवजा दे

रायुका प्रदेश महासचिव गजानन रेवालकर की मांग

अमरावती/दि.20 – पिछले दो दिनों से अमरावती जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हुआ है. इस नुकसान का पंचनामा कर किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गजानन रेवालकर ने प्रशासन से की है.
अमरावती जिले में पिछले दो दिन से बेमौसम बारिश शुरु है. इस अचानक हुए वातावरण के बदलाव से किसानों का भारी नुकसान हुआ है. पिछले एक वर्ष से आर्थिक संकट में घिरे किसान इस संकट से पूरी तरह खस्ता मनोबल में दिखाई दे रहे है. इस बात को ध्यान में रख किसानों के नुकसानग्रस्त खेती के पंचनामें कर संकट में घिरे किसानों को मुआवजा देकर उन्हें मदत का हाथ देना चाहिए, इस तरह की मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गजानन रेवालकर ने करते हुए इस तरह का निवेदन जिला प्रशासन को दिया है.

Back to top button