अमरावतीमहाराष्ट्र

लगातार बारिश से हुए नुकसान की भरपाई दें

तुषार भारतीय की शासन से मांग

अमरावती/दि.5– गत दो माह से हो रही लगातार बारिश के कारण खेती बडे प्रमाण में खराब हो गई हैं. खेतों में पानी जमा होने से फसलें चौपट हो रही हैं. आधे से अधिक फसलें खराब हो जाने के कारण सरकार को जल्द से जल्द पंचनामें कर किसानों को नुकसान भरपाई देने की मांग भाजपा नेता तुषार भारतीय ने की. उन्होंने भातकुली के तहसीलदार येले से इस बारे में भेंट कर चर्चा की.
इस समय भारतीय के साथ भाजपा महासचिव योगेश उघडे, सचिव गोपाल भरणे, गजानन लेंडे, दिनेश खेडकर, अतुल नाचनकर, गजानन चुनकीकर आदि भी मौजूद थे. भातकुली तहसील में पहले ही खारे पानी का पट्टा हैं. यहां कम पानी में फसलें ली जाती हैं. लगातार बरसात ने आधे से अधिक फसल खराब कर दी हैें. दो दिन पहले नाले में आयी बाढ से भी हरतोटी, हातुर्णा क्षेत्र में खेती बह गयी. किसानो का काफी नुकसान होने का दावा उन्होंने किया.

 

Related Articles

Back to top button