
अमरावती/दि.४ – सतत बारिश के चलते सोयाबीन की फसल पर कीडों का प्रादुर्भाव बढ जाने की वजह से किसानों की फसल खराब हो चुकी है. इन खराब फसलों का तुरंत पंचनामा कर शासन नुकसान भरपाई दे ऐसी मांग भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा निवेदिता चौधरी द्वारा की गई है. निवेदिता चौधरी ने कहा कि राज्य के कृषि मंत्री हाल ही में जिले में आए और कृषि विभाग द्वारा मदद का केवल दिखावा किया गया. कृषि मंत्री का दौरा खत्म होते ही परिस्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसा कटाक्ष निवेदिता चौधरी ने किया.
परिसर में सोयाबीन फसल की ९० फीसदी फल्ली पूर्ण रुप से भरी नहीं गई और झाड भी सूखने की कगार पर है. किसानों के हाथों में आने वाली फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी है. कोरोना के संक्रमण से पहले ही किसान परेशान था जिसमें शासन किसी भी प्रकार की शर्त न रखकर खराब फसलों की नुकसान भरपाई दे ऐसी मांग भाजपा द्वारा की गई है. भाजपा जिला अध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने जिले के अंतर्गत आने वाले नेरपिंगलाई, राजूरवाडी, विचौरी,पोरगव्हाण, लेहगांव, वाघोली, अडगांव के खेत शिवार का दौरा किया और खराब हुई फसलों की समीक्षा की.
फसलों की समीक्षा करने के पश्चात भाजपा की जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने कृषि सहसंचालक सुभाष नागरे से नुकसान भरपाई और पंचनामा किए जाने की मांग की. इस समय उनके साथ जिला महासचिव प्रवीण तायडे, प्रशांत शेगोकार, सहकार आघाडी के अध्यक्ष मनीष कारपे, जिला सचिव स्वपी भुयार, जिप सदस्य शरद मोहोड, पद्माकर पाखोडे, जिला सचिव मंगेश बोंडे, प्रमोद भोपले, रामभाऊ तीरमारे, दिलीप भोपले, मयूर सूकलकर, गोपाल भोपले, नामदेव टिगंणे, विलास चौधरी, प्रशांत सदार, शंकर राव लांडगे, दादाराव तायवाडे, शरदराव तायवाडे, सुभाषराव पुंड, गोपाल बंसोड, विजय गाडगे, गौरव मडके, निखिल टेकाडे, विजय भडासे, सुनील खडसे, दीपक मानकर, प्रवीण पुंड, शरद तायवाडे, सागर माहोरे, कैलाश कन्हेर, सचिन कोकाटे, इकबाल भाई, गफ्फार भाई, संदीप दापुरकर, संदीप सावले, प्रशांत सदार उपस्थित थे.