मूंग की फसल का सर्वे कर नुकसान भरपाई दें
राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधि/दि.२८
दर्यापुर-अज्ञात रोग की वजह से तहसील परिसर में मूंग की फसल की दोबारा बुआई करनी पड़ी. मूंग की फसल पर अज्ञात रोग का प्रादुर्भाव होने की वजह से फसल नष्ट हो गई और पौधे गल गये. परिणामस्वरूप मूंग की फसल का उत्पादन कम हुआ. मूंग की फसल का सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा तुरंत दें, ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने की. उन्होंने इस आशय का ज्ञापन राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अभय गावंडे के नेतृत्व में तहसीलदार योगेश देशमुख को सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया कि अज्ञात रोग की वजह से मंूग की फसल खराब हो चुकी है. जिसमें कृषि विभाग की ओर से तहसील के प्रत्येक गांव में जाकर मूंग की फसल का सर्वे करे और तत्काल सर्वेक्षण कर इन किसानों को उचित मुआवजा दें. इस समय राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष अरविंद घाटे, नमित हुतके, वैभव तिमाने, अक्षय गावंडे, वैभव ठाकरे, देवा गावंडे, सौरभ जलमकर, गौरव गावंडे, निनाद सावरकर, अंकुश गावंडे, नितिन गावंडे, प्रशांत मानकर, हर्षल खाडे, हर्षल ठाकरे, शिवराज टोले, विवेक खंडारे, अनुज हुतके, शंतनु बोरेकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.