अमरावती

अतिवृष्टि के कारण कुछ गांव बाधित होने से उसकी नुकसान भरपाई दें

चिखलदरा तहसील के नागरिकों का उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

चिखलदरा/दि.05– चिखलदरा तहसील में अतिवृष्टि होने से कुछ गांव बाधित हो गए है. सोयाबीन, मक्का, जवार, धान, तुअर और फसल अतिवृष्टि के कारण खराब होने से किसान निराश हो गया है. जिस जगह पर सेतु सुविधा उपलब्ध थी. वहां पर किसानों ने 1 रूपया भरकर फसल बीमा निकाला तथा इंटरनेट के कारण सेतु सुविधा न होने से अनेक किसान फसल बीमा नहीं निकाल सके. अनेक किसान फसल बीमा निकालने से वंचित है. किसानों को इस अतिवृष्टि का बडा फटका बैठा है. इसके लिए 4 अक्तूबर को इंजि. अक्षय अथोटे , सचिन घुमावरे, राज बिलवे, सामाजिक कार्यकर्ता चिखलदरा, तेजस मरासकोल्हे ने उपजिला अधिकारी को निवेदन दिया.

Related Articles

Back to top button