ओलावृष्टी से पीडित किसानों को फसल बीमा का मुआवजा दें
थुगांव के संतरा उत्पादक किसानों की मांग
-
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
अमरावती प्रतिनिधि/दि. 3 – चांदूर बाजार तहसील के थुगांव में ओलावृष्टी के कारण संतरा उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हुआ है, इस बारे में संबंधित अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी फसल बीमे का लाभ नहीं मिला. किसानों को तत्काल इसका लाभ दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र व राज्य कृषि मंत्री को ज्ञापन भेजा.
सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि फसल बीमा योजना में जो कुछ नियम व शर्त लगाए गए है, उसके अनुसार प्रति हेक्टेअर 1 हजार 283 रुपए ओलावृष्टि बीमा निकाला. इस बीच 11 मार्च 2020 को थुगांव में ओलावृष्टि हुई, उसके बाद 17 मार्च 2020 को ओलावृष्टि हुई. नियमानुसार किसानों ने 48 घंटे के अंतर कृषि विभाग को जानकारी दी. कृषि विभाग से विनती की कि बीमा कंपनियों को बताये, परंतु ओलावृष्टि ट्रीगर के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया, इसके रुपए भी नहीं मिल पाये, इसलिए उस बारे में बीमा कंपनी जानकारी दें, ऐसा तहसील कृषि स्तर पर रिपोर्ट बुलाई जाए. ओलावृष्टि का क्लेम तत्काल दिलाए, ऐसी मांग करते समय विजय भुंडे, अल्पेश कालबांडे, अमित भुले, शशिकांत लंगोरे, ज्ञानेश्वर लंगोटे, संजय तेलगोटे, विनायक चौधरी समेत अन्य किसान उपस्थित थे.