जिले में फसलों का पंचनामा कर प्रति हेक्टर 50 हजार रूपये मुआवजा दिया जाये
विधायक रवि राणा ने जिलाधीश के मार्फत की सीएम से मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – जिले में बदरीले मौसम की वजह से तुअर और हरभरा की फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिसका त्वरित पंचनामा करते हुए सरकार ने प्रभावित किसानों को 50 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा देना चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन विधायक रवि राणा के नेतृत्व में युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधीश शैलेश नवाल के मार्फत मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भेजा.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, अमरावती जिले का किसान इस समय फसलों की बर्बादी को लेकर काफी आर्थिक दिक्कतोें का सामना कर रहा है. ऐसे में सरकार ने दस दिन के भीतर पंचनामा करते हुए प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए. साथ ही अब तक मूग, उडद व कपास जैसी फसलों की नुकसान भरपाई की रकम भी किसानों के खातों में जमा नहीं हुई है. वह रकम भी जल्द से जल्द किसानों के खाते में जमा करायी जाये.
ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के मंगेश इंगोले, उमेश ढोणे, देवानंद राठोड, पंकज रामेकर, सूरज वानखडे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.