अमरावतीमहाराष्ट्र

बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की भरपाई दी जाए

देवेंद्र भुयार ने की मांग

आपत्तिग्रस्तों को नुकसान

वरूड/दि. 24– वरूड तहसील में बुधवार को हुई बेमौसम बारिश से खेत फसल सहित घर का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है. विधायक देवेंद्र भुयार ने शे.घाट, मलकापुर, पिंपलशेंडा में बेमौसम बारिश के कारण नागरिकों के नुकसान का मुआयना कर आपत्तीग्रस्तों को धीरज देकर अधिकारियों को नुकसान भरपाई संबंध में सूचना दी है. वरूड शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को सायंकाल 4 बजे के लगभग तूफानी हवाओं के साथ हुई बारिश हुई. वरूड तहसील के अनेक क्षेत्रों में बडे प्रमाण में आंधी आयी. आंधी के कारण पेड गिर पडे तथा कुछ स्थानों पर बिजली के खंबे भी गिर पडे. घर का बहुत नुकसान हुआा. तूफानी बारिश से अनेक स्थानों पर संतरा बगीचा तथा खेत फसल का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है.

विधायक देवेंद्र भुयार ने शे. घाट, मलकापुर, पिंपलशेंडा सहित तहसील के जिस जगह पर नुकसान हुआ है. उस स्थान पर जाकर नुकसान का मुआयना किया. अनेकों कार बहुत नुकसान हुआ है. इस समय शेघाट , मलकापुर, पिंपलशेंडा के नागरिक व परिसर के किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button