अमरावती

दीपावली से पहले किसानों को दिया जाये मुआवजा

प्रहार जनशक्ति पार्टी ने की राजस्व आयुक्त से मांग

अमरावती-दि.11 विगत जुलाई व अगस्त माह के दौरान चांदूर बाजार तहसील में हुई अतिवृष्टि के चलते किसानों का काफी बडा नुकसान हुआ. जिन्हें अब तक सरकार की ओर से नुकसान भरपाई की मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में अतिवृष्टि की वजह से नुकसान प्रभावित किसानों को दीपावली पर्व से पहले नुकसान भरपाई की रकम उपलब्ध कराई जाये और यह राशि उनके बैंक खातों में जमा करायी जाये. इस आशय की मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी के चांदूर बाजार तहसील प्रमुख संतोष किटुकले द्वारा संभागीय राजस्व आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, चांदूर बाजार तहसील में सात राजस्व मंडल है. जिसमें से पांच राजस्व मंडलों में पर्जन्यमापक यंत्र के जरिये ऑनलाईन पध्दति से सर्वेक्षण करते हुए जिलाधीश कार्यालय को जानकारी दी गई और इन पांच मंडलों को अतिवृष्टि प्रभावित घोषित किया गया. वहीं तलेगांव मोहना मंडल में लगाये गये पर्जन्यमापक यंत्र में तकनीकी खराबी रहने के चलते तलेगांव मोहना व आसेगांव पूर्णा राजस्व मंडल में हुई बारिश के गलत आंकडे जिला प्रशासन को दिये गये और इन दोनों मंडलों को अतिवृष्टिग्रस्त घोषित नहीं किया गया. जबकि इन दोनों राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि की वजह से काफी नुकसान हुआ है. अत: इन दोनोें राजस्व मंडलों को अतिवृष्टिग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए. साथ ही इन दोनों राजस्व मंडलों के किसानों को नुकसान भरपाई व मुआवजे की राशि दीपावली से पहले प्रदान की जानी चाहीए.
ज्ञापन सौंपते समय मंगेश देशमुख, निलेश वाटाणे, प्रदीप बंड, विजय आवारे, महादेव देरंबे, सुरेश खैरकार, सुनील मोहोड, शिवदास शेलके, अमोल ठाकरे, सुमित शेलके, वसंत नवघरे, राम घोम, अनंता झोड, मुकेश शेकोकार, श्याम भुजबल, मंगेश अकोलकर, प्रवीण भुजबल, सागर शेकोकार, अनूप शेकोकार, आशुतोष भुजबल, अभिजीत शेकोकार, अंकूश भुबजल, शेख फारूक, जकीउल्ला हक, इमरान शाह, मो. इकबाल, विवेक सोसे व मो. नाजीम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button